नई दिल्ली : पीएम मोदी ने कहा है कि वैश्वीकरण के साथ खुद पर निर्भर होना (Self Reliance) आत्मनिर्भर भारत अभियान की सफलता के लिए ये बहुत बड़ी ताकत है. उन्होंने आईआईटी दिल्ली के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 ने दुनिया को एक बात और सिखा दी है.
उन्होंने कहा कि वैश्विकरण (Globalization) महत्वपूर्ण है लेकिन इसके साथ-साथ खुद पर निर्भर रहना (Self-Reliance) भी उतना ही जरूरी है. पीएम मोदी ने कहा, 'इसके पहले मुझे आईआईटी मद्रास, आईआईटी बॉम्बे और आईआईटी गुवाहाटी की दीक्षांत समारोह को भी अटेंड करने का अवसर मिला था.
उन्होंने कहा कि इन सभी जगहों पर मुझे ये समानता दिखी कि हर जगह कुछ न कुछ नवाचार (Innovation) हो रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत अपने युवाओं को व्यवसाय करने में आसानी (ease of doing business) देने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि ये युवा अपने नवाचार से करोड़ों देशवासियों के जीवन में परिवर्तन ला सके.