दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Earthquake In Meghalaya: मेघालय में महसूस किया गया मध्यम तीव्रता का भूकंप, रिक्टर स्केल पर 5.2 की तीव्रता - मध्यम तीव्रता के भूकंप के झटके

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने सोमवार को जानकारी दी कि मेघालय के उत्तरी गारो हिल्स क्षेत्र और असम के आसपास के जिलों में मध्यम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गये. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.2 मापी गई.

earthquake in meghalaya
मेघालय में भूकंप

By ANI

Published : Oct 2, 2023, 7:51 PM IST

शिलांग: मेघालय में सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे उत्तरी गारो हिल्स क्षेत्र में हड़कंप मच गया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने कहा कि सोमवार शाम को मेघालय के उत्तरी गारो हिल्स क्षेत्र और असम के आसपास के जिलों में मध्यम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गये. एनसीएस ने बताया कि रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गई.

एनसीएस ने कहा कि मध्यम तीव्रता वाले भूकंप के झटके सोमवार शाम छह बजकर 15 मिनट पर आए. उत्तरी गारो हिल्स और आसपास के पश्चिम और पूर्वी गारो हिल्स जिलों के साथ-साथ असम के निकटवर्ती इलाकों में भी जोरदार झटके महसूस किये गये. एनसीएस ने जानकारी दी कि भूकंप सतह से 10 किमी की गहराई पर आया था.

मेघालय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा कि किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है. पर्वतीय पूर्वोत्तर राज्यों, विशेषकर असम, मिजोरम और मणिपुर में लगातार आए भूकंपों ने अधिकारियों को चिंतित कर दिया है, जिससे उन्हें भूकंप-सुरक्षात्मक संरचनाएं बनाने के लिए मजबूर होना पड़ा है.

ध्यान देने वाली बात यह है कि भूकंप विज्ञानी पूर्वोत्तर क्षेत्र को दुनिया का छठा सबसे अधिक भूकंप-संभावित क्षेत्र मानते हैं. इसी के चलते अब अधिकारियों द्वारा यहां लोगों को जागरूक किया जा रहा है और सुरक्षा के कदम उठाए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details