दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोलकाता के फ्लैट में मृत मिली मॉडल - Bidisha De Majumdar

कोलकाता के दमदम इलाके में एक 21 वर्षीय मॉडल अपने किराये के अपार्टमेंट में लटकी हुई मिली. पुलिस के मुताबिक, मॉडल बिदिशा डी मजूमदार का शव बुधवार शाम नगर बाजार में उनके अपार्टमेंट में लटका मिला.

कोलकाता के फ्लैट में लटकी मिली मॉडल
कोलकाता के फ्लैट में लटकी मिली मॉडल

By

Published : May 26, 2022, 6:21 PM IST

कोलकाता :कोलकाता के दमदम इलाके में एक 21 वर्षीय मॉडल अपने किराये के अपार्टमेंट में लटकी हुई मिली है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि बिदिशा डी मजूमदार का शव बुधवार शाम नगर बाजार में उनके अपार्टमेंट में लटका मिला. जब पड़ोसियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. उन्होंने कहा कि शव के पास एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें लिखा था कि करियर के अवसरों की कमी के कारण वह यह कदम उठा रही है. उन्होंने कहा, हैंडराइटिंग एक्सपर्ट इस सुसाइड नोट की जांच करेंगे. यह मॉडल शहर के उत्तरी उपनगर नैहाटी की रहने वाली थी. दुल्हन के मेकअप फोटो शूट में एक लोकप्रिय चेहरा थी.

पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: TV एक्ट्रेस अमरीन भट की गोली मारकर हत्या, दस साल के भतीजा भी घायल

मॉडलिंग बिरादरी ने घटना पर दुख जताया है. मॉडल संतू मंडल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि आपने ऐसा क्यों किया? कल ही आपने अपना फेसबुक डीपी, कवर पिक और इंस्टाग्राम डीपी बदला था. आपने सीरियल अभिनेत्री पल्लबी डे की आत्महत्या के बाद पोस्ट किया था कि किसी को इतनी जल्दबाजी में कदम नहीं उठाना चाहिए था. लोकप्रिय टीवी सोप अभिनेत्री पल्लबी डे को हाल ही में दक्षिण कोलकाता के गरफा इलाके में अपने किराए के फ्लैट में फांसी के फंदे से झूलता हुआ पाया गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी से मौत की पुष्टि हुई. पुलिस ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है. पुलिस ने घटना के सिलसिले में उसके लिव-इन पार्टनर को गिरफ्तार किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details