दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एअर इंडिया विनिवेश क्यों हुआ, सिंधिया ने संसद में दिया जवाब, नौकरी नहीं छिनेगी - ज्योतिरादित्य सिंधिया एअर इंडिया विनिवेश

एअर इंडिया विनिवेश क्यों हुआ इस सवाल पर उड्डयन मंत्री सिंधिया ने कांग्रेस नीत यूपीए सरकार को आड़े हाथों लिया. संसद में चर्चा और सवालों का जवाब देते हुए सिंधिया ने आश्वस्त किया कि टाटा के पास एअर इंडिया का स्वामित्व जाने के बाद भी एक साल तक किसी भी कर्मचारी की नौकरी नहीं छिनेगी. उन्होंने कहा कि एक साल के बाद के समय के लिए वीआरएस जैसे विकल्पों का प्रावधान किया गया है.

moca scindia Air India
लोक सभा में ज्योतिरादित्य सिंधिया

By

Published : Mar 23, 2022, 4:28 PM IST

नई दिल्ली : एअर इंडिया विनिवेश के बाद टाटा समूह को मिले स्वामित्व पर सिंधिया ने कांग्रेस नीत यूपीए सरकार की आर्थिक नीतियों पर जोरदार हमला किया. संसद के बजट सत्र के दौरान अनुदान मांगों पर चर्चा का जवाब देते हुए सिंधिया ने कहा कि एअर इंडिया के कर्ज में डूबने का कारण अनाप-शनाप खरीदारी और बिना सोचे-समझे बजटीय आवंटन करना था. उन्होंने आश्वस्त किया कि टाटा समूह के मालिकाना हक के बावजूद एअर इंडिया कर्मियों की नौकरी नहीं छिनेगी. विनिवेश को लेकर भी कांग्रेस पर पलटवार करते हुए सिंधिया ने कहा कि जो लोग विनिवेश का आरोप लगा कर हमारी आलोचना कर रहे हैं उन्हें अपनी सरकारों का रिकार्ड भी देखना चाहिए.

केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एअर इंडिया के विनिवेश के सरकार के फैसले को सही ठहराते हुए कहा, देश के नवरत्नों में शामिल एअर इंडिया की दुर्दशा के लिए यूपीए सरकार जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के दौरान 111 एयरक्राफ्ट की खरीद एवं एअर इंडिया और इंडियन एयरलाइन्स के विलय के बाद से ही एअर इंडिया की हालत खस्ता होती चली गई.

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की लोक सभा में मौजूदगी के दौरान सिंधिया ने कहा कि यूपीए सरकार के दौरान लिए गए गलत फैसलों की वजह से एअर इंडिया की आर्थिक हालत लगातार खराब होती चली गई, घाटा बढ़ता चला गया. उन्होंने कहा कि जो एअर इंडिया 2005-06 में 14-15 करोड़ के मुनाफे में थी, उसे अगले 14 वर्षों में 85 हजार करोड़ का नुकसान झेलना पड़ गया.

एअर इंडिया विनिवेश क्यों हुआ, सिंधिया ने संसद में दिया जवाब

सोनिया गांधी के विरोध और कांग्रेस सांसदों के हंगामे के बीच पलटवार करते हुए सिंधिया ने कहा कि, मैं तो इस बारे में चुप था, कुछ बोलना नहीं चाहता था, लेकिन आपने ही मेरा मुंह खुलवाया है तो अब सच सुनने की क्षमता रखिए. उन्होंने कहा कि सरकार ने इस घाटे को बंद करने और इस राशि का इस्तेमाल उज्‍जवला और मुफ्त राशन जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं में करने का फैसला किया और इसलिए एअर इंडिया को टाटा को दिया गया.

कांग्रेस के कार्यकाल में तीन हजार करोड़ के विनिवेश
सिंधिया ने कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए कहा कि 1991- 93 के बीच तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने 3 हजार करोड़ रुपये का विनिवेश का कार्यक्रम चलाया था जो भारत सरकार के नवरत्न , इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम, गेल, एचपीसीएल और अन्य कई महत्वपूर्ण कंपनियों के लिए था. उन्होंने मनमोहन सिंह सरकार के पहले कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि 2004 से 2009 के दौरान साढ़े आठ हजार करोड़ रुपये का विनिवेश कार्यक्रम चलाया गया था जो हिंदुस्तान पेट्रोलियम, एनटीपीसी, पॉवर ग्रिड कॉरपोरेशन और भारत पेट्रोलियम जैसे कई अन्य महत्वपूर्ण कंपनियों के लिए था. उन्होंने कहा कि 2009 से 2014 के दौरान एक लाख पांच हजार करोड़ रुपये का विनिवेश कार्यक्रम चलाया गया.

यह भी पढ़ें-लोक सभा में सिंधिया, नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अनुदान की मांगों पर चर्चा का दिया जवाब

एक साल तक एअर इंडिया से नौकरी नहीं छिनेगी
केंद्रीय बजट - वर्ष 2022-23 के लिए नागर विमानन मंत्रालय के नियंत्रणाधीन अनुदान की मांगों पर चर्चा का जवाब देते हुए सिंधिया ने यह भी बताया कि टाटा के साथ एअर इंडिया को लेकर किए गए समझौते के मुताबिक टाटा एक वर्ष तक किसी भी कर्मचारी को निकाल नहीं सकता है और अगर वो एक एक वर्ष के बाद किसी को निकालना चाहता है तो वो भी सिर्फ वीआरएस योजना के जरिए ही किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि सरकार सीजीएचएस और एनएचए के आधार पर एअर इंडिया कर्मचारियों को चिकित्सा सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है.

(इनपुट- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details