मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर में मोबाइल टावर चोरी (theft in muzaffarpur) का मामला सामने आया है. चोरों ने एक पूरा टावर ही चुरा लिया. इसके साथ ही जेनरेटर, स्टेबलाइजर और अन्य सारा सामान भी साथ लेते गए. टावर चोरी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और खोजबीन शुरू कर दी. चोरी का यह मामला सदर थाना क्षेत्र के श्रमजीवी नगर का है.
ये भी पढ़ेंः Patna Crime: ई तो गजबे हो गया! मोबाइल टावर, रेल इंजन और पुल के बाद बिहार में 200 मीटर बैरिकेडिंग चोरी
टावर कर्मी के अधिकारी ने दर्ज कराई प्राथमिकीःमोबाइल टावर चोरी के बाबत कंपनी के अधिकारी शाहनवाज अनवर ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गई. पुलिस ने वहां आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है, लेकिन कुछ खास पता नहीं चल पाया. वहीं शाहनवाज ने बताया कि टावर के साथ-साथ अन्य उपकरण भी चुरा ले गए.
महीने भर से बंद पड़ा था टावरः सदर थाना क्षेत्र के श्रमजीवी नगर की मनीषा कुमारी के घर पर जीटीएएल (GTAL) इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का मोबाइल टावर लगा था. यह टावर कई महीने से बंद था. एक दिन पूर्व कंपनी से एक कर्मी टावर के निरीक्षण के लिए पहुंचा, तो देखा कि वहां से टावर गायब है. टावर जिस चबूतरे पर लगा था, वह खाली था. टावर के अलावा वहां लगा जेनरेटर, शेल्टर, स्टेबलाइजर सहित सारे उपकरण गायब मिले. करीब साढ़े चार लाख रुपये की संपत्ति चोरी का मामला बन रहा है.