साहिबगंज: दिल्ली में एक आईपीएस अधिकारी सागर बख्स का चोरी हुआ मोबाइल जिला के महाराजपुर गांव में एक युवक के पास से मिला. दो महीने पहले दिल्ली काम करने गए युवक मानव नोनिया ने आइपीएस अधिकारी की पॉकेट मार ली थी. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ेंः ब्राउन शुगर का सेवन करते छह युवक गिरफ्तार, पेय पदार्थ के अन्य सामान भी बरामद
मोबाइल ट्रेस कर पहुंची पुलिसःमोबाइल गुम हो जाने पर उक्त पदाधिकारी ने थाना में मामला दर्ज कराया था. साहिबगंज जिरवाबाड़ी थाना को मोबाइल का ट्रेस मिलता देख टीम गठित की गई. टीम सफलतापूर्वक मोबाइल ट्रेस करते हुए युवक के घर पहुंची और उसे धर दबोचा. युवक को गिरफ्तार करते देख ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. पुलिस ग्रामीणों को समझा बुझाकर युवक को थाना लेकर आई.
आरोपी ने जुर्म कबूलाः पूछताछ में युवक ने अपना जुर्म कबूल लिया और कहा कि दिल्ली दो माह पूर्व वह दिल्ली गया था, जहां से उस अधिकारी की जेब से मोबाइल निकाल लिया था. गुरुवार को एसपी नौशाद आलम ने पीसी कर बताया कि दिल्ली से मोबाइल चोरी का लोकेशन मिलने पर छापेमारी की गई. मानव नोनिया नामक युवक को गिरफ्तार किया गया है. उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उसे जेल भेजने की तैयारी चल रही है. माननीय न्यायालय के आदेश पर उस आईपीएस पदाधिकारी को मोबाइल फोन दे दिया जाएगा.
बता दें कि साहिबगंज का महाराजपुर, तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के बाबूपुर गांव और उधवा प्रखंड का प्यारपुर गांव में आपराधिक गतिविधियों के लिए बदनाम है. आए दिन देश के कोने कोने से पुलिस चोरी के मोबाइल, जेवर जेवरात, शूटर गिरोह, एटीएम को काट उड़ा ले जाने के मामले में यहां आती रहती है. आरोपियों को पकड़कर लेकर आती है.