मथुरा :आगरा-दिल्ली हाईवे पर रैपुराजाट के पास ट्रक में चढ़े दो बदमाशों ने चालक को बंदी बनाकर सात करोड़ रुपये की कीमत के मोबाइल लूट लिए. एडीजी आगरा जोन राजीव कृष्ण के आदेश पर 15 अक्टूबर को थाना फरह में इस मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई. पांच अक्तूबर को हुई लूट के बाद से पीड़ित थानों के चक्कर काटने को मजबूर थे. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
मथुरा के थाना फरह पर मोबाइल कंपनी के अधिकारियों ने सात करोड़ से ज्यादा की मोबाइल लूट के मामले में तहरीर देकर शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार ट्रक चालक मुनीष यादव 5 अक्टूबर की सुबह ग्रेटर नोएडा से मोबाइल फोन की खेप लेकर ट्रक से बेंगलुरु के लिए जा रहा था.
इस दौरान जैसे ही वह जनपद मथुरा के फरह क्षेत्र के रैपुराजाट पहुंचा तो ग्वालियर बायपास से यहां दो लोग सवारी बनकर ट्रक में बैठ गए. जैसे ही ट्रक मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले पहुंचा तो बदमाश अपने असली रंग में आ गए और बदमाशों ने ट्रक चालक के साथ जमकर मारपीट की और लूट की घटना को अंजाम दिया. कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक सात करोड़ रुपये से ज्यादा के मोबाइल की लूट हुई है.