करनाल: हरियाणा में किसानों का सिर फोड़ दो वाला बयान देने वाले एसडीएम पर कार्रवाई की मांग को लेकर किसान तीन दिन से धरने (Farmers Protest Karnal) पर बैठे हैं. आज किसानों के धरने का चौथा दिन है. किसानों के धरने को देखते हुए प्रशासन सतर्क हो गया है. हालांकि तीन दिन के बैन के बाद आज से करनाल में इंटरनेट सेवाएं बहाल (Mobile internet services resumed) कर दी गई हैं.
सहायक जिला पीआरओ रघुबीर सिंह ने इस बारे में कहा कि अब इन सेवाओं को फिर से निलंबित करने की कोई योजना नहीं है. बता दें कि किसानों की महापंचायत और प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने अहतियात के तौर पर इंटरनेट और मैसेज सेवाओं को बंद (Mobile Service Ban In Karnal) कर दिया था. जिसके बाद इस पाबंदी को तीन दिन तक बढ़ाया गया. इस बीच स्थानीय निवासियों और व्यापारियों को इंटरनेट बंद होने से काफी परेशानी हुई. सबसे ज्यादा परेशानी छात्रों को हुई.
कोरोना महामारी के बाद से ज्यादातर बच्चे घर बैठे ही ऑनलाइन पढ़ाई करते हैं. करनाल में इंटरनेट बंद होने से बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर पाए. ऐसा ही हाल दुकानदारों का रहा. अब ज्यादातर पेमेंट ऑनलाइन तरीके से होती है. ग्राहक दुकानदारों को क्यूआर कोड स्कैन करके ही ऑनलाइन पमेंट करता है. इंटरनेट बंद होने ग्राहकों और दुकानदारों को भी काफी समस्या हुई. इन सब समस्याओं के देखते हुए प्रशासन ने मैसेज और इंटरनेट सेवा को फिर से चालू कर दिया है.
क्या है पूरा विवाद