दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सेंट्रल जेल में राशन की बोरियों से निकले मोबाइल फोन, हरकत में आई पुलिस - Jodhpur Central Jail Latest News

जोधपुर की सेंट्रल जेल का एक वीडियो सामने आया है. जेल में आने वाली राशन की बोरियों में कर्मचारियों और अधिकारियों से मिलीभगत कर कैदी मोबाइल चार्जर और इयरफोन मंगवाते हैं. देखिए ये रिपोर्ट...

जोधपुर की सेंट्रल जेल
जोधपुर की सेंट्रल जेल

By

Published : Mar 27, 2021, 9:55 AM IST

जोधपुर. राजस्थान की जोधपुर सेंट्रल जेल, जिसे दूसरी सबसे सुरक्षित जेल मानी जाती है. जोधपुर सेंट्रल जेल में चार फरवरी को बना एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह जोधपुर सेंट्रल जेल में मोबाइल चार्जर और इयरफोन मंगवाए जा रहे हैं. दरअसल, जेल में आने वाली राशन की बोरियों में ये सामान छिपाकर लाए जाते हैं. इतना ही नहीं, इस कारनामे को जेल के कर्मचारियों की मिलीभगत से अंजाम दिया जाता है.

पढ़ें- जेल में 'खेल' पार्ट- 1 : जोधपुर जेल में कैदियों को सजा या 'मजा'...खुलेआम उड़ाते हैं स्मैक के धुएं के छल्ले...

बता दें, यह वीडियो चार फरवरी को जेल के एक अधिकारी ने ही बनाया है. जबकि राशन की बोरियों में निषिद्ध सामग्री मिलने के बावजूद जेल प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. यहां तक कि इस मामले को बाहर भी नहीं आने दिया गया. जब कुछ दिनों बाद यह वीडियो पुलिस के सामने आया तो हरकत में आई पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया और पूछताछ शुरू की.

सेंट्रल जेल सेंट्रल जेल में

इसके बाद पुलिस ने 24 फरवरी की आधी रात को जेल में अचानक तलाशी ली. इस दौरान पुलिस ने जेल से 17 मोबाइल फोन और 18 सिमकार्ड बरामद की. सूत्रों के अनुसार 24 फरवरी की रात को जब जेल में पुलिस पहुंची तो जेल कर्मचारियों में भगदड़ मच गई और उस दौरान कुछ मोबाइल जेल से बाहर भी फेंके गए.

पढ़ें-जेल में 'खेल' पार्ट- 2 : VIP बैरक...तंबाकू, मोबाइल, बीड़ी बंडल जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं इस जेल में, इस वायरल चिट्ठी ने खोली पोल...

घटना के बाद रातानाड़ा थाने में 25 फरवरी को इस संबंध में मामला दर्ज किया गया. मामले में जेल में 17 मोबाइल मिलना, जेल के राशन स्टोर के अंदर बने वीडियो बनना और जेल के बाहर लावारिस मोबाइल फोन मिलने के संबंध में शिकायत दर्ज की गई है.

पढ़ें- जेल में 'खेल' पार्ट-3 : जेलर ने नकारे खुद पर लगे आरोप, कहा- कैदी ने बदला लेने के लिए किए VIDEO वायरल

वीडियो के अनुसार राशन की बोरियों में खुलेआम जेल में मोबाइल, चार्जर और इयरफोन आना कहीं न कहीं जेल की सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े करता है. साथ ही वीडियो में दिख रहे सभी जेल के अधिकारियों की इस घटना में संलिप्ता का पता चल रहा है.

पुलिस के सामने वीडियो आने और 17 मोबाइल मिलने की घटना के एक महीने बाद अब पुलिस ने इस मामले में गहनता से जांच शुरू की. पुलिस की ओर से शुरुआती जांच के तौर पर जोधपुर सेंट्रल जेल की उपकारापाल सद्दाम हुसैन, महा मुख्य प्रहरी चंद गीला, राशन स्टोर कारापाल प्रशासन जगदीश पुनिया और राशन स्टोर प्रभारी लक्ष्मण सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. स्थानीय पुलिस प्रशासन ने इस संबंध में रिपोर्ट बनाकर डीजीपी जेल राजीव दासोत को भेज दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details