पटना : बिहार के जमुई जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक के साथ जानवरों की तरह व्यवहार किया गया है. दबंगों नेयुवक के गले में रस्सी बांधकर उसे पूरे गांव में घुमाया है और उसकी बेहरमी से पिटाई की गई. मामला शेखपुरा क्षेत्र के कयार पंचायत के धुसखरी गांव का है.
पीड़ित युवक ने बताया कि गांव के दबंगों ने उसे शराब लाने के लिए कहा था. जब उसने ऐसा करने से मना कर दिया तो सभी ने झूठा आरोप लगाकर उसकी पिटाई शुरू कर दी. इतना ही नहीं गले में रस्सी डालकर गांव में घुमाया. सभी आरोपी स्थानीय मुखिया के खासमखास लोग हैं.
परिवार की गुहार, ग्रामीण तमाशबीन
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक के गले में रस्सी डालकर उसे गांव में घुमाया जा रहा है. बच्चे और बड़े साथ-साथ घूम रहे हैं और मौज ले रहे हैं, लेकिन कोई बीच-बचाव करने नहीं आया. वहीं, पीड़ित और उसके परिवार का कहना है कि हम लोग लगातार दबंगों और अन्य ग्रामीणों से मदद की गुहार करते रहे, मगर किसी ने सहायता नहीं की.