सिमडेगा: जिला में कोलेबिरा थाना क्षेत्र के बेसराजरा बाजार के पास मॉब लिंचिंग (Mob Lynching In Simdega) में ग्रामीणों ने संजू प्रधान नामक व्यक्ति को जिंदा जला दिया. थाना प्रभारी रामेश्वर भगत ने बताया कि ग्रामीणों का आरोप है कि संजू (मृतक) जंगल से पेड़ काटकर बेच देता था. इसलिए ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर इस तरह की घटना को अंजाम दिया है.
ये घटना मंगलवार दोपहर करीब 2:30 बजे की है. संजू प्रधान उसी गांव का रहने वाला था, जिस गांव में ये घटना सामने आई है. ग्रामीणों की मानें तो संजू प्रधान आए दिन जंगल से पेड़ों की कटाई करता था, जिससे ग्रामीण काफी नाराज थे. उसे कई बार पेड़ों की कटाई करने से मना भी किया गया था. बावजूद उसने अपना कटाई का काम जारी रखा. घटना से पूर्व गांव में बैठक कर संजू को सबक सिखाने का निर्णय लिया गया. जिसके बाद संजू के घर जाकर उसकी बेरहमी से पिटाई की गई और फिर उसे घायल अवस्था में जलाकर मार दिया गया.
घटना की जानकारी मिलने पर कोलेबिरा पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन आक्रोशित सैकड़ों लोगों की भीड़ ने पुलिस को गांव में घुसने ही नहीं दिया. भारी संख्या में मौजूद भीड़ को संभाल पाना उस वक्त मौजूद पुलिस बल के लिए संभव नहीं था. जिसके बाद 4 थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. फिर जाकर पुलिस लोगों को किनारे करते हुए घटनास्थल पर पहुंची. हालांकि तब तक काफी देर हो चुकी थी, पुलिस के साथ पहुंची फायरब्रिगेड की गाड़ी की सहायता से अधजले शव को बरामद किया गया.