दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Mob lynching in Jharkhand: होली में रंग लगाने से किया मना, तो हुड़दंगियों ने बुजुर्ग महिला को पीट-पीटकर मार डाला

झारखंड के गोड्डा में होली के दिन हुड़दंगियों ने एक बुजुर्ग महिला की पीट-पीटकर जान ले ली. हत्या की घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Etv Bharat
ऑटो में बुजुर्ग महिला का शव

By

Published : Mar 9, 2023, 7:55 AM IST

Updated : Mar 9, 2023, 9:12 AM IST

देखें पूरी खबर

गोड्डा: जिले के बलबड्डा थाना क्षेत्र के अमौर नीमा गांव में हुड़दंगियों ने एक बृद्ध की पीट-पीट कर जान ले ली. दरअसल, होली की हर तरफ खुमारी थी, लोग एक दूसरे को जबरिया रंग गुलाल डाल रहे थे. साथ ही हुड़दंग भी कर रहे थे. इसी दौरान कुछ लोग मुरारी सिंह के घर पहुंच कर जोर जबर्दस्ती करने लगे. इसी क्रम में घर के लोगों के साथ 65 वर्षीय मां बुच्ची देवी भी पहुंच गई और हुड़दंगियों को जबरदस्ती नहीं करने को कहा. लेकिन हुड़दंगी मानने को तैयार नहीं थे. इसके बाद हुड़दंगी बृद्ध के साथ मारपीट करने लगे और नशे में धुत्त लोगों ने बृद्ध को पीट-पीटकर मार ही डाला. उन्हें होश तब आया जब उन्हें लगा कि बृद्ध की मौत हो गयी है. इसके बाद सभी लोग मौके से भाग खड़े हुए.

ये भी पढ़ें-Mob Lynching in Giridih: मृतक के परिजनों ने उठाए सवाल, जांच में जुटी पुलिस

इधर, पीड़ित पक्ष की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच मामले की तफ्तीश में जुट गई है. मुरारी सिंह ने के कहा कि उनका किसी से कोई विवाद नहीं था. ये मनचले लोग हैं और इन्होंने बेवजह मेरी मां की जान ले ली. मृतक बुच्ची देवी के पुत्र मुरारी सिंह ने कहा कि पप्पू मंडल, ललित मंडल, सुभाष मंडल, रंजीत मंडल, हीरा लाल मंडल और नीलम देवी ने उनकी मां को उठा-उठा पटकर पीटने लगे. इधर घटना के बाद से आरोपी फरार है. वहीं पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमार कर रही है.

बलबड्डा थाना प्रभारी गिरधर गोपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और मामले की जांच हो रही हैं. इधर घटना के बाद क्षेत्र में होली के दिन हुई हत्या से लोग सन्न हैं. गौरतलब हो कि इसी इलाके में हुड़दगियों ने एक दिन पूर्व ही धुलंडी के दिन पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर दिया था और फिर पुलिस ने थोड़ा बल का प्रयोग किया था. इसके बाद खूब हो हंगामा शुरू हो गया था.

वहीं, गोड्डा पुलिस ने नशेड़ियों और हुड़दंगियों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया था. बावजूद इसके ऐसी की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. इसकी एक बड़ी बजह ये है कि महज कुछ कदम दूरी से बिहार की सीमा शुरू होती है, जहां पूर्ण शराब बंदी है और झारखंड में इसकी खुली छूट है. इसलिए पड़ोसी राज्य के लोग भी इन इलाकों में शराब सेवन के लिए खूब पहुचंते हैं. इस कारण अवैध शराब का कारोबार भी खूब फल फूल रहा है.

Last Updated : Mar 9, 2023, 9:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details