दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भीड़ ने दो मदरसा छात्रों की बेहरमी से पिटाई की, एक के हाथ-पैर टूटे - अहमदाबाद में मदरसा छात्रों पर हमला

देश में भीड़ द्वारा लोगों की पिटाई या हत्या के मामले रुकने के नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला गुजरात के अहमदाबाद का है. जहां भीड़ द्वारा दो मदरसा छात्रों की बुरी तरह से पिटाई की गई. इस घटना में एक छात्र का हाथ-पैर टूट गया है.

मदरसा छात्रों की पिटाई
मदरसा छात्रों की पिटाई

By

Published : Oct 12, 2021, 5:13 PM IST

Updated : Oct 13, 2021, 6:15 AM IST

अहमदाबाद : गुजरात के अहमदाबाद में भीड़ द्वारा मदरसा छात्रों की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा कि रविवार की रात करीब 10 बजे दो मदरसा छात्र स्कूटर से वापस अपने घर पालडी जा रहे थे. इस दौरान विश्व कुंज चार रोड पर भावेश नामक एक शख्स भी अपनी पत्नी के साथ स्कूटर से जा रहा था.

इसी बीच मदरसा छात्रों की स्कूटर भावेश की एक्टिवा से टकरा गई और दोनों बच्चे जमीन पर गिर पड़े. इसके बाद आसपास के लोग वहां जमा हो गए और दोनों मदरसा छात्रों की जमकर पिटाई कर दी.

भीड़ ने दो मदरसा छात्रों की बेहरमी से पिटाई की

इस संबंध में पीड़ित छात्रों के भाई ने बताया कि इस हादसे के बाद उनके पास फोन आया. मौके पर पहुंचकर हमने पहले दोनों को अहमदाबाद के शिफा अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद उन्होंने आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई.

उन्होंने बताया कि पिटाई से एक छात्र बुरी तरह जख्मी हो गया है, उसका हाथ और पैर टूट गया है. फिलहाल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि लोगों के हमले में दूसरा छात्र भी घायल हो गया था, लेकिन अगले दिन सुबह उसे छुट्टी दे दी गई. उसके एक हाथ में टांके आए हैं और दूसरे हाथ में चोट है.

उन्होंने कहा कि अगर आप धर्म के नाम पर किसी की हत्या या पिटाई करना बहुत गलत है. ऐसी घटनाओं में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें-यूपी में मॉब लिंचिंग, पुलिस की मौजूदगी में आरोपी की बेरहमी से पीटकर हत्या

वहीं, पीड़ित छात्र मोहम्मद उमर ने बताया कि हम घर जा रहे थे, तभी अचानक सामने से एक एक्टिवा आ गई और हमारी एक्टिवा अनियंत्रित होकर दूसरी स्कूटर से टकरा गई. इसके बाद हम जमीन पर गिर गए. तभी एक्टिवा पर सवार लोगों ने हमें पीटना शुरू कर दिया और फिर वहां भीड़ जमा हो गई और भीड़ ने हमारी बुरी तरह पिटाई की.

Last Updated : Oct 13, 2021, 6:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details