खरगोन : मध्य प्रदेश के खरगोन जिले (Madhya Pradesh's Khargone district) में जेल में एक आदिवासी युवक की मौत के बाद बवाल मच गया. हिंसक भीड़ ने थाने पर हमला कर दिया, जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल (3 cops injured) हो गए हैं. यह घटना जिला मुख्यालय से 20 किमी दूर बिस्टान थाने की है. पथराव की खबर मिलते ही एसडीएम सत्येंद्र, एएसपी जितेन्द्रसिंह पंवार और एसडीओपी सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा. जिसके बाद स्थिति नियंत्रण में है. थाना परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है.
सब-डिविजनल मजिस्ट्रैट (Sub-Divisional Magistrate -SDM) सत्येंद्र सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि मृतक का नाम बिसन है, जिसे पुलिस ने खैरकुंडी गांव में लूट व डकैती के मामले में 11 लोगों के साथ गिरफ्तार किया था.
थाने पर हमले के बाद की स्थिति उन्होंने बताया कि सोमवार की देर रात करीब दो बजे खरगोन सब-जेल में बिसन की मौत हो गई. सुबह करीब साढे़ नौ बजे 100 से अधिक आदिवासियों ने थाने को घेर लिया और पत्थरबाजी शुरू कर दी. इस पत्थरबाजी में तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. घटना दुर्भाग्यपूर्ण है.
पढ़ें :MP में हर साल खेला जाता है यह 'खूनी खेल', अब तक कई लोग गंवा चुके हैं जान, आखिर क्यों प्रशासन रोकने में है नाकाम?
एसडीएम सिंह ने बताया कि गुस्साए लोगों का आरोप है कि पुलिस के अत्यधिक अत्याचार के कारण उसकी मौत हो गई. लेकिन असली वजह उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी.
हालांकि, प्राथमिक जांच में लाश पर किसी प्रकार के चोटों के निशान नहीं पाए गए हैं. व्यक्ति की मौत की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए जाएंगे.
वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हमले के दौरान गुस्साई भीड़ ने पुलिस गाड़ी व थाना परिसर में रखे अन्य वाहनों की तोड़फोड़ भी की. उन्होंने यह भी कहा कि भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया था.
पूर्व मंत्री कमलनाथ और सचिन यादव ने किया ट्वीट
थाने में हुई आदिवासी युवक की मौत को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस नेता सचिन यादव ने ट्वीट किया है. सचिन यादव के ट्वीट को पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने रिट्वीट भी किया है. कांग्रेस नेताओं ने ट्वीट कर शिवराज सरकार पर सवाल उठाए है. वहीं कांग्रेस नेताओं ने मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.
खरगोन एएसपी जितेंद्र सिंह पंवार ने कहा कि लूट और डकैती के आरोप में 12 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इनमें से एक आरोपी की थाने में मौत हो गई. इस कारण आरोपी पक्ष के 100 से ज्यादा लोगों ने बिस्टान थाने पर पथराव कर दिया. पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर मामले को कंट्रोल में कर लिया.