तुरा/ गोवाहाटी: मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा के तुरा स्थित कार्यालय पर सोमवार को भीड़ ने पथराव किया. इस पथराव में पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक संगमा उस समय अपने कार्यालय के अंदर ही थे. बताया गया कि वह पूरी तरह सुरक्षित हैं. लेकिन देर रात तक अपने कार्यालय के अंदर ही फंसे रहे.
संगमा ने हमले पर दुख जताया. उन्होंने घायल कर्मियों के लिए 50,000 की अनुग्रह राशि की घोषणा भी की. घटना के बाद वहां रात की कर्फ्यू लगा दी गई थी. सोशल मीडिया पर अपलोड किये गये वीडियो में सुरक्षाकर्मियों को फर्श पर पड़े हुए देखा जा सकता है. वीडियो में संगमा उनसे हालचाल लेते दिख रहे हैं.
संगमा ने एक वीडियो बयान जारी किया :बाद में संगमा ने एक वीडियो बयान जारी किया. जिसमें उन्होंने कहा कि चर्चा चल रही थी, हम सभी हितधारकों के साथ मामले पर आगे चर्चा करने के लिए शिलांग में मिलने के लिए पहले ही सहमत हो चुके थे. सभी हितधारक कमोबेश संतुष्ट दिख रहे थे. समाज और एनजीओ के अधिकांश लोग इस भूख हड़ताल का हिस्सा नहीं थे. उनमें से केवल दो-तीन ही वहां थे. 90 प्रतिशत संगठन भूख हड़ताल का समर्थन नहीं कर रहे हैं. फिर भी, मेरा मानना है कि बातचीत महत्वपूर्ण है.
सीएम ने कहा- चर्चा लगभग समाप्त हो चुकी थी, फिर शुरू हुआ पथराव :इसलिए, मैंने उनसे मिलने का निश्चय किया. चर्चा लगभग समाप्त होने के बाद, हमने बाहर से नारेबाजी सुनी. मैंने उनसे कहा कि वे यहां कोई हंगामा खड़ा ना करें. उनके नेता (बातचीत करने वाले गैर सरकारी संगठनों के) लोगों से बात करने के लिए बाहर गए. वे वापस आए और कहा कि उन्हें नहीं पता कि ये लोग कौन हैं. उन्हें भूख हड़ताल के दौरान कभी नहीं देखा गया है.