मुंबई :महाराष्ट्र में पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस, मनसे नेता राज ठाकरे सहित रामदास अठावले की सुरक्षा जेड दर्जे से घटाकर वाई करने पर सियासत जोरों पर है. महाराष्ट्र की विपक्षी पार्टियां इस मसले को लेकर राज्य की उद्धव सरकार पर हमलावर हैं. वहीं महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे की जेड सुरक्षा घटाने को लेकर उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं में गुस्सा है. इस गुस्से को कार्यकर्ताओं ने 100 सिक्योरिटी गार्ड के रूप में तब्दील कर दिया है जो राज ठाकरे, उनकी पत्नी, उनके बच्चों की 24 घंटे सुरक्षा करेंगे.
महाराष्ट्र में फडणवीस और राज ठाकरे के अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल, पूर्व सीएम और बीजेपी सांसद नारायण राणे की Y+ सुरक्षा को भी घटा दिया गया है. जिन नेताओं की सुरक्षा घटाई गई है उनमें प्रवीण दारेकर और प्रसाद लाल जैसे बीजेपी नेताओं के नाम भी शामिल हैं. उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाविकास अघाड़ी सरकार ने इस फैसले का बचाव किया है. उद्धव सरकार का कहना है कि सुरक्षा को लेकर गठित कमेटी की रिपोर्ट के बाद ये बदलाव किए गए हैं.
'महाराष्ट्र रक्षक' करेंगे राज परिवार की सुरक्षा
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता नयन कदम ने अपनी पार्टी के अध्यक्ष और उनके परिवार के लिए जो सुरक्षा घेरा बनाया है उसे 'महाराष्ट्र रक्षक' नाम दिया गया है. इस महाराष्ट्र रक्षक सेना में जो सुरक्षा प्रहरी हैं उन्होंने काले रंग की टीशर्ट पहनी है और टी शर्ट पर 'महाराष्ट्र रक्षक' लिखा है. 'महाराष्ट्र रक्षक' राज ठाकरे के दादर के घर, पार्टी के माटुंगा के मुख्य कार्यालय, दादर कार्यालय और राज ठाकरे के साथ ही उनके परिवार के साथ रहेंगे.