मुंबई: मुंबई की एक दीवानी अदालत ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के एप पर मराठी भाषा को एक विकल्प के रूप में शामिल नहीं किए जाने पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) की कथित धमकी के मामले में मनसे और उसके प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ दायर मुकदमे पर पांच जनवरी को सुनवाई करेगी. यह एक जानकारी वकील ने दी.
वहीं, इस मामले में राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने आक्रामक तेवर अपनाया है. मनसे के कार्यकर्ताओं ने आज मुंबई और पुणे में अमेजन के दफ्तरों में तोड़-फोड़ की है.
अमेजन के दफ्तर में तोड़-फोड़. पुणे महापालिका के मनसे पार्षद साईं नाथ बाबर ने कहा कि अमेजन एप में अगर मराठी का विकल्प नहीं दिया गया तो पूरे महराष्ट्र में अमेजन के दफ्तर में तोड़-फोड़ की जाएगी और अमेजन की एक भी गाड़ी डिलेवरी नहीं कर पाएगी.
अमेजन ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) और उसके सहयोगी के खिलाफ दीवानी मुकदमा दायर किया है. मुकदमे के अनुसार, मनसे ने कथित तौर पर धमकी दी थी कि अगर मराठी को अपने मोबाइल एप्लीकेशन या वेबसाइट पर पसंदीदा भाषाओं में से एक के रूप में शामिल नहीं किया गया तो वह मुंबई में उसकी सेवाओं को अवरुद्ध कर देंगे.