मुंबई : महाराष्ट्र में पूजा स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर इस समय चर्चा में हैं. मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने चेतावनी दी थी कि अगर सभी मस्जिदों के लाउडस्पीकर तीन दिन नहीं उतरे तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें. अब यह तर्क शांत होने की राह पर नहीं है. इसी पृष्ठभूमि में मंगलवार को मुंबई में राज ठाकरे के शिवतीर्थ आवास पर मनसे नेताओं की बैठक हुई. बैठक में अहम फैसला लिया गया कि अक्षय तृतीया के अवसर पर 3 मई को लाउडस्पीकर से राज्य भर में महाआरती की जाएगी.
मनसे नेता और पूर्व विधायक बाला नंदगांवकर ने बैठक की जानकारी देते हुए कहा, '3 मई तक का अल्टीमेटम है. इससे पहले मस्जिद से लाउडस्पीकर हटा दें नहीं तो अक्षय तृतीया के अवसर पर 3 तारीख को हमने पूरे प्रदेश में लाउडस्पीकरों से महाआरती करने का निर्णय लिया है. इस कार्यक्रम में प्रदेश के सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी उचित प्रतिक्रिया देंगे. इसके लिए औरंगाबाद में राज ठाकरे की अध्यक्षता में बैठक होगी. महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर वह इस बैठक के बारे में और जानकारी देंगे.'