दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Attack on MNS leader Sandeep Deshpande: मनसे नेता पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर - संदीप देशपांडे पर हमला

मनसे नेता संदीप देशपांडे पर आज सुबह करीब 6 बजे अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया. हमले में संदीप देशपांडे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उनको हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

MNS leader Sandeep Deshpande
संदीप देशपांडे

By

Published : Mar 3, 2023, 11:19 AM IST

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के नेता संदीप देशपांडे पर शुक्रवार सुबह कुछ अज्ञात लोगों ने 'स्टंप' से कथित तौर पर हमला कर दिया. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि देशपांडे मध्य मुंबई के दादर इलाके में सुबह सैर पर निकले थे, तभी कुछ अज्ञात लोगों ने उन पर हमला कर दिया.

अधिकारी के मुताबिक, हमले में देशपांडे को मामूली चोटें आई हैं और उनकी जान को कोई खतरा नहीं है. अधिकारी ने कहा, कुछ अज्ञात लोगों ने शुक्रवार सुबह शिवाजी पार्क में मनसे नेता देशपांडे पर उस समय स्टंप से हमला कर दिया, जब वह टहल रहे थे. उन्होंने बताया कि शिवाजी थाने में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

फिलहाल, संदीप देशपांडे की तबीयत नाजुक बताई जा रही है और उन्हें मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शिवाजी पार्क में मौजूद लोगों ने बताया कि यहां सुबह लोग जॉगिंग और योग करने के लिए आते हैं. उन्होंने हमले का विरोध किया तो हमलावर मौके से फरार हो गए. जानकारी मिली है कि संदीप देशपांडे पर हमला करने वाले लोगों ने चेहरे पर मास्क पहन रखा था, इसलिए उनका चेहरा नहीं देखा जा सका.

ये भी पढ़ें-Sanjay Raut on Shiv Sena : भाजपा का आरोप, संजय राउत ने सदन को 'चोर मंडली' कहा, विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पेश

वहीं, इस घटना के बाद मनसे कार्यकर्ताओं में काफी रोष देखा जा रहा है. देशपांडे पर हमले सूचना पर बड़ी संख्या में मनसे कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचे. मनसे कार्यकर्ताओं ने हमलावरों को साफ तौर पर चेतावनी दी है कि उनसे जल्द से जल्द निपटा जाएगा. आपको बता दें कि संदीप देशपांडे राज ठाकरे के काफी करीबी माने जाते हैं. देशपांडे पार्टी के प्रवक्ता और महासचिव भी हैं. इससे पहले वह शिवाजी पार्ट क्षेत्र से पार्षद भी रह चुके हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details