मुंबई :महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे में 3 मई तक सभी मस्जिदों के लाउडस्पीकर उतारने की चेतावनी दी है. मंगलवार शाम ठाणे में आयोजित एक रैली में राज ठाकरे नेअल्टीमेटम देते हुए कहा कि 3 तारीख को ईद है. अगर तब तक लाउडस्पीकर नहीं हटे तो जगह-जगह हनुमान चालीसा बजेगी.
इस महीने की शुरुआत में, मनसे प्रमुख ठाकरे ने घोषणा की थी कि महाराष्ट्र सरकार को मस्जिदों से सभी लाउडस्पीकरों को हटा देना चाहिए, क्योंकि इससे दूसरों को परेशानी होती है. राज ठाकरे ने कहा कि लाउडस्पीकर से बच्चों को तकलीफ नहीं होनी चाहिए. अगर इसके लिए मुझ पर केस भी हो जाए तो कोई बात नहीं. राज ठाकरे ने कहा कि मुस्लिम (Muslim) लोगों को प्रार्थना करनी है तो अपने घरों में करें, रास्तों पर नहीं.