आइजोल: मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथंगा ने विश्वास जताया कि उनकी पार्टी मिजोरम नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) अगले विधानसभा चुनाव में सत्ता बरकरार रखेगी और पार्टी के पास 10 सुरक्षित सीट हैं जिन पर विपक्ष की ताकत न के बराबर है. चालीस सदस्यीय मिजोरम विधानसभा के लिए चुनाव इस साल के अंत में होना है.
जोरमथंगा ने शुक्रवार को यहां पार्टी के एक समारोह में कहा, 'फिलहाल हम 40 विधानसभा सीट में से 10 पर सुरक्षित स्थिति में हैं. ऐसे क्षेत्रों में विपक्ष का प्रभाव न के बराबर है. विपक्ष के लिए यहां ज्यादा उम्मीद नहीं है.
वर्तमान विधानसभा में सत्तारूढ़ एमएनएफ के 27 सदस्य हैं, जबकि मुख्य विपक्षी दल जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) के सात, कांग्रेस के पांच और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का एक विधायक है. के बिछुआ ने पिछले साल दिसंबर में मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और बाद में उन्हें एमएनएफ से निष्कासित कर दिया गया था.