देवरिया:सपा MLC प्रत्याशी डॉ. कफील खान का पुलिस द्वारा गाड़ी चेक करते हुए वीडियो वायरल हुआ है. वहीं, डॉ. कफील ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि 6 किलोमीटर में 6 बार पुलिस ने मेरी गाड़ी की चेकिंग की. यूपी में एमएलसी चुनाव नजदीक हैं. स्थानीय निकाय चुनाव में यहां से समाजवादी पार्टी के चर्चित प्रत्याशी डॉ. कफील खान हैं. इन पर 2017 में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में हुई मासूमों की मौत का जिम्मेदार मानते हुए इन्हें बर्खास्त कर दिया गया था. अब ये राजनीति के मैदान में कूद पड़े हैं और इनकी लड़ाई भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ. रतनपाल सिंह से है.
सपा प्रत्याशी कफील खान जब बुधवार को सभा कर लौट रहे थे तो बनकटा में पुलिस ने गाड़ी रोक ली और तलाशी शुरू कर दी. इसका वीडियो वायरल हुआ है. इसमें डॉ. कफील खान ने देवरिया पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि बुधवार को जब वह सभा करके लौट रहे थे, तब पुलिस ने यह आरोप लगाकर उनकी गाड़ी चेक की कि वह बोरे में रुपये भरकर ग्राम प्रधानों और बीडीसी सदस्यों को बांटने जा रहे हैं.