दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : एमएलसी एच विश्वनाथ ने सीएम येदियुरप्पा पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप - एमएलसी एच विश्वनाथ

कर्नाटक भाजपा में कलह कम करने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और राज्य प्रभारी अरुण सिंह तीन दिन के दौरे पर हैं. इस दौरान वह पार्टी के बागी विधायकों के साथ आमने-सामने बैठक करेंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे. साथ ही वह पार्टी में आंतरिक संकट पर चर्चा करेंगे. वहीं इस बीच एमएससी एच विश्वनाथ ने मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और पार्टी के राज्य उपाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पढ़ें पूरी खबर.

एमएलसी एच विश्वनाथ
एमएलसी एच विश्वनाथ

By

Published : Jun 17, 2021, 5:21 PM IST

बेंगलुरु: एमएलसी एच विश्वनाथ (MLC H Vishwanath) ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) और राज्य भाजपा उपाध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र (BY Vijayendra ) भ्रष्टाचार में शामिल हैं. उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग ने 20 करोड़ रुपये का टेंडर मांगा था. इसे न तो वित्त विभाग ने मंजूरी दी है और न ही सिंचाई निगमों की मंजूरी मिली. इसमें उन्होंने सीधे तौर पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए.

उन्होंने जिंदल मामले में भी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. विश्वनाथ ने कहा कि 'मैंने राज्य भाजपा प्रभारी अरुण सिंह से कहा है कि भ्रष्टाचार के पीछे विजयेंद्र का हाथ है. मैंने नेतृत्व परिवर्तन की भी मांग की.'

एच विश्वनाथ पर अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी : रविकुमार

भाजपा के राज्य सचिव रविकुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री और सरकार के खिलाफ बयान देने वाले एमएलसी एच विश्वनाथ के खिलाफ पार्टी अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी. एच विश्वनाथ ने भाजपा कार्यालय में आकर ऐसा बयान दिया जिससे सरकार और पार्टी को शर्मिंदगी उठानी पड़ेगी. यह निंदनीय है. उन्होंने कहा कि भाजपा की नीति को समझने की जरूरत है. यह उनका निजी बयान है. पार्टी बीएसवाई पर उनके बयान को खारिज करेगी.

'प्रदेश प्रभारी के संज्ञान में है बात'

उन्होंने कहा कि यह बात पार्टी अध्यक्ष नलिन कुमार कतील ( Nalin kumar Kateel ) और भाजपा के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह (Arun Singh) के संज्ञान में लाई गई है. उन्होंने कहा कि 'मैं अरुण सिंह से उचित कार्रवाई करने को कहूंगा.'

पढ़ें- कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन पर कोई चर्चा नहीं हुई : अरुण सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details