दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Maharashtra politics : विनायक राउत बोले- शिंदे नीत शिवसेना के विधायकों ने विद्रोह करना शुरू कर दिया है - मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे

एनसीपी नेता अजित पवार और पार्टी के आठ विधायकों के महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने के बाद सीएम एकनाथ शिंदे की शिवसेना के विधायकों ने विद्रोह शुरू दिया है. उक्त बातें शिवसेना उद्धव गुट के नेता व सांसद विनायक राउत (Shiv Sena (UBT) MP Vinayak Raut) ने मीडिया से बातचीत में कही.

Shiv Sena (UBT) MP Vinayak Raut
उद्धव गुट के नेता व सांसद विनायक राउत

By

Published : Jul 6, 2023, 6:38 PM IST

मुंबई :शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता एवं सांसद विनायक राउत (Shiv Sena (UBT) MP Vinayak Raut) ने गुरुवार को दावा किया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अजित पवार व पार्टी के आठ अन्य विधायकों के महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief minister Eknath Shinde) नीत शिवसेना के विधायकों ने विद्रोह करना शुरू कर दिया है.

लोकसभा सदस्य राउत ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए दावा किया कि कुछ विधायक (शिंदे गुट) संदेश भेज रहे हैं कि 'वे मातोश्री से माफी मांगना चाहते हैं.' 'मातोश्री' मुंबई के बांद्रा इलाके में शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे का आवास है. राउत ने कहा कि शिवसेना के कई विधायकों ने कहा है कि अगर 'मातोश्री' उनसे संपर्क करेंगे तो उनकी प्रतिक्रिया सकारात्मक होगी.

अजित पवार के रविवार को गठबंधन सरकार में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री शिंदे शिवसेना के अपने विधायकों की चिंताओं को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं. एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के एक धड़े के पिछले साल जून में विद्रोह करने के बाद ठाकरे नीत एमवीए सरकार गिर गई थी. विद्रोह के कारण शिवसेना भी विभाजित हो गई थी. एमवीए में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), शरद पवार नीत राकांपा गुट और कांग्रेस शामिल हैं.

विनायक राउत ने दावा किया, 'जिस दिन अजित दादा (पवार) सरकार में शामिल हुए, शिंदे गुट के विधायकों ने विद्रोह करना शुरू कर दिया.' उन्होंने कहा, 'पश्चिमी महाराष्ट्र, उत्तरी महाराष्ट्र और मराठवाड़ा के कई (शिंदे गुट) विधायक संदेश भेज रहे हैं कि वे 'मातोश्री' से माफी मांगना चाहते हैं और वहां जाना चाहते हैं.'

ये भी पढ़ें

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details