दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विधायकों ने सीएम के खिलाफ शिकायत करने की मंत्री ईश्वरप्पा के कदम की निंदा की - मंत्री ईश्वरप्पा के कदम की निंदा की

मंत्री केएस ईश्वरप्पा द्वारा राज्यपाल से मुख्यमंत्री येदियुरप्पा की शिकायत करने की भाजपा के कई विधायकों ने निंदा की है, इसमें सीएम के राजनीतिक सचिव और विधायक एम.पी. रेणुकाचार्य भी शामिल हैं.

एम.पी. रेणुकाचार्य
एम.पी. रेणुकाचार्य

By

Published : Apr 1, 2021, 5:15 PM IST

बेंगलुरु : ग्रामीण विकास और पंचायत राज मंत्री ईश्वरप्पा द्वारा राज्यपाल से मुख्यमंत्रीयेदियुरप्पा की शिकायत करने की भाजपा के कई विधायकों ने निंदा की है, इसमें सीएम के राजनीतिक सचिव और विधायक एम.पी. रेणुकाचार्य भी शामिल हैं. इन नेताओं ने कहा कि मामले को राज्यपाल के यहां ले जाना सही नहीं है. हम इस पर चर्चा करने के लिए हाई कमान के पास जाएंगे.

सीएम से मिलने गए रेणुकाचार्य सहित विधायकों ने ईश्वरप्पा के इस कदम पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि वे विधायकों के हस्ताक्षर कराकर ईश्वरप्पा के खिलाफ हाई कमान से शिकायत करेंगे. मालूम हो कि बुधवार को केएस ईश्वरप्पा ने राज्यपाल को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि सीएम बीएस येदियुरप्पा उनके विभाग में अनावश्यक हस्तक्षेप कर रहे हैं.

भाजपा विधायक रेणुकाचार्य, मडालु विरुपाक्षप्पा, दिनाकर शेट्टी, महेश कुमटल्ली, एएस पटलिया नादहल्ली, पारना मुनावल्ली और अन्य लोगों ने केएस ईश्वरप्पा के इस कदम की निंदा की.

पढ़ें -कर्नाटक : सीएम येदियुरप्पा पर मंत्री ईश्वरप्पा ने लगाए गंभीर आरोप

इस बारे में सीएम के राजनीतिक सचिव और विधायक एम.पी. रेणुकाचार्य का कहना है कि 60 से अधिक विधायकों ने जिला पंचायत और तालुक पंचायत चुनावों के मद्देनजर सीएम से अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए अनुदान जारी करने के लिए कहा था. इस पर उन्होंने अनुदान जारी किया. इसका मतलब यह है कि सत्तारूढ़ दल के मंत्री को मुख्यमंत्री पर भरोसा नहीं है. वहीं राज्यपाल से शिकायत करना व सीएम के खिलाफ बयानबाजी सही नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details