बेंगलुरु : ग्रामीण विकास और पंचायत राज मंत्री ईश्वरप्पा द्वारा राज्यपाल से मुख्यमंत्रीयेदियुरप्पा की शिकायत करने की भाजपा के कई विधायकों ने निंदा की है, इसमें सीएम के राजनीतिक सचिव और विधायक एम.पी. रेणुकाचार्य भी शामिल हैं. इन नेताओं ने कहा कि मामले को राज्यपाल के यहां ले जाना सही नहीं है. हम इस पर चर्चा करने के लिए हाई कमान के पास जाएंगे.
सीएम से मिलने गए रेणुकाचार्य सहित विधायकों ने ईश्वरप्पा के इस कदम पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि वे विधायकों के हस्ताक्षर कराकर ईश्वरप्पा के खिलाफ हाई कमान से शिकायत करेंगे. मालूम हो कि बुधवार को केएस ईश्वरप्पा ने राज्यपाल को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि सीएम बीएस येदियुरप्पा उनके विभाग में अनावश्यक हस्तक्षेप कर रहे हैं.