दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rajasthan CM Race : बालक नाथ ने अपने आप को किया अलग, बोले- मुझे अभी अनुभव प्राप्त करना है - Statement of Balaknath on X

Statement of Balaknath on X - राजस्थान में मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इसको लेकर अभी भी चर्चाएं जोरों पर हैं. इस बीच तिजारा से नवनिर्वाचित विधायक योगी बालक नाथ ने अपने आप को सीएम रेस से बाहर कर लिया है. बालक नाथ ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि इन चर्चाओं पर ध्यान न दें. मुझे अभी प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में अनुभव प्राप्त करना है.

सीएम रेस से बालक नाथ ने अपने आप को किया अलग
सीएम रेस से बालक नाथ ने अपने आप को किया अलग

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 9, 2023, 12:25 PM IST

Updated : Dec 9, 2023, 12:42 PM IST

जयपुर. राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन होगा इसको लेकर परिणाम आने के 6 दिन बाद भी सस्पेंस बरकरार है. इस बीच राजनीतिक गलियारों में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कई तरह की अटकलें और कयास जारी हैं. बीजेपी ने मुख्यमंत्री के चयन की प्रक्रिया में एक कदम आगे बढ़ा दिया है. विधायकों की सहमति के लिए पार्टी शीर्ष नेतृत्व ने तीन पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है. पर्यवेक्षक बैठक करके विधायकों से चर्चा करते उससे पहले ही सीएम रेस में चल रहे तिजारा से विधायक बाबा बालक नाथ ने अपने आप को मुख्यमंत्री की दावेदारी से अलग कर लिया है. बाबा बालक नाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर लिखा कि मीडिया, सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं पर ध्यान न दें, मुझे अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में अनुभव प्राप्त करना है.

तिजारा से नवनिर्वाचित विधायक बाबा बालक नाथ ने पोस्ट कर लिखा कि पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनता जनार्दन ने पहली बार सांसद और विधायक बनाकर राष्ट्रसेवा का अवसर दिया. चुनाव परिणाम आने के बाद से मीडिया और सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं को नजर अंदाज करें. मुझे अभी प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में अनुभव प्राप्त करना है. दरअसल, बालक नाथ का सोशल मीडिया पर यह बयान ऐसे समय में आया है, जब मुख्यमंत्री के नाम को लेकर काउंटडाउन शुरू हो गया है और बाबा बालक नाथ के नाम की चर्चा सियासी गलियारों में थी. पार्टी की ओर से बनाए गए पर्यवेक्षक शनिवार या रविवार को जयपुर पहुंचकर विधायकों के साथ बैठक करके मुख्यमंत्री के नाम का प्रस्ताव लेकर मुहर लगाएंगे.

इसे भी पढ़ें-राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन? विधायक दल की बैठक की तैयारियां शुरू, आज शाम तक आ सकते हैं पर्यवेक्षक!

इन नामों पर हो सकती है चर्चा:सियासी गलियारों में मुख्यमंत्री का नाम को लेकर जिन नामों की चर्चा है, उनमें एक नाम बालक नाथ का भी था. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत, अश्विनी वैष्णव, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, विद्याधर नगर से नवनिर्वाचित विधायक दीया कुमारी, इन सभी बीजेपी नेताओं को सीएम पद के दावेदार के रूप में देखा जा रहा है, लेकिन अंतिम फैसला विधायकों से चर्चा के बाद आलाकमान को करना है.

Last Updated : Dec 9, 2023, 12:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details