दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'ऑपरेशन कमल' : कर्नाटक विधायक का दावा- येदियुरप्पा की सीडी बनाने में शामिल थे 17 विधायक - येदयुरप्पा की सीडी

ऑपरेशन कमल में शामिल 17 विधायकों में से एक के पास येदियुरप्पा से संबंधिक एक सीडी मौजूद है. भाजपा के विधायक बासनगौड़ा पाटिल यतनाल ने यह बयान देकर कर्नाटक की राजनीति में भूचाल ला दिया है. उन्होंने कहा कि अब कर्नाटक में सीएम बदला जाएगा.

Yatnal
Yatnal

By

Published : Mar 10, 2021, 5:27 PM IST

Updated : Mar 11, 2021, 10:13 AM IST

बेंगलुरु :भाजपा विधायक बासनगौड़ा पाटिल यतनाल ने कहा है कि ऑपरेशन कमल में शामिल 17 विधायकों में से एक सीएम बीएस येदियुरप्पा से संबंधित सीडी मौजूद है. यतनाल ने दावा किया है कि उत्तराखंड के बाद जल्द ही कर्नाटक का भी सीएम बदला जाएगा.

भाजपा विधायक बासनगौड़ा पाटिल यतनाल का बयान

उन्होंने कहा कि मुझे खत्म करने की कोशिश की गई, लेकिन फिलहाल वे सब जीरो बन गए हैं. यतनाल ने दावा किया कि विधायकों का एक समूह है, जो ऑपरेशन कमल में शामिल था.

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड के 9वें सीएम बने तीरथ सिंह रावत, पीएम मोदी ने दी बधाई

इनमें से टीम के एक सदस्य के पास येदियुरप्पा की वह सीडी है. यतनाल ने कहा कि पता नहीं कब वे इसका इस्तेमाल करेंगे.

Last Updated : Mar 11, 2021, 10:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details