बेंगलुरु :भाजपा विधायक बासनगौड़ा पाटिल यतनाल ने कहा है कि ऑपरेशन कमल में शामिल 17 विधायकों में से एक सीएम बीएस येदियुरप्पा से संबंधित सीडी मौजूद है. यतनाल ने दावा किया है कि उत्तराखंड के बाद जल्द ही कर्नाटक का भी सीएम बदला जाएगा.
उन्होंने कहा कि मुझे खत्म करने की कोशिश की गई, लेकिन फिलहाल वे सब जीरो बन गए हैं. यतनाल ने दावा किया कि विधायकों का एक समूह है, जो ऑपरेशन कमल में शामिल था.