नई दिल्ली:दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना प्रदर्शन जारी है. इस प्रदर्शन में अब भगवान श्री राम की एंट्री हो गई है. दरअसल, हरियाणा से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने उपराज्यपाल विनय सक्सेना, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, गृहमंत्री अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर जंतर मंतर पर राम कथा कराने की अनुमति मांगी है. हालांकि, दिल्ली पुलिस की तरफ से इस संबंध में अनुमति नहीं दी गई.
पहलवानों के प्रदर्शन को हर रोज अलग-अलग राजनीतिक दलों से जुड़े नेताओं, संगठनों और खाप पंचायतों का समर्थन मिल रहा है. मंगलवार को धरना प्रदर्शन के 17वें दिन विधायक नीरज शर्मा की इस मांग ने सबको चौंका दिया. वहीं, कथा की अनुमति न मिलने पर विधायक नीरज शर्मा ने सवाल किया कि क्या यही रामराज्य है? मैं बहन बेटियों के समर्थन में राम कथा करवाना चाहता हूं, ताकि सरकार में बैठे लोगों को भगवान श्रीराम सद्बुद्धि दें. केंद्र सरकार और पुलिस प्रशासन ने अनुमति ही नहीं दी.
उन्होंने कहा कि एक तरफ को यह लोग कहते हैं कि हम रामराज लाना चाहते हैं और दूसरी तरफ जंतर-मंतर पर बेटियों के समर्थन में भगवान श्रीराम का नाम लेने की भी अनुमति नहीं दी जा रही. उन्होंने एक वीडियो जारी कर सरकार और पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाए हैं.