मनेंद्रगढ चिरमिरी भरतपुर: रविवार की रात मनेंद्रगढ़ में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जनकपुर तिराहे पर एक बस ने तीन लोगों को टक्कर मार दी. जिसमें तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई और 15 अधिक यात्री घायल हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को फौरन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर पहुंचाया. हादसे पर विधायक रेणुका सिंह ने दु:ख जताया और घायलों के उचित उपचार के निर्देश दिये हैं.
रेणुका सिंह ने प्रकट की शोक संवेदना: भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह ने जनकपुर तिराहे में हुई बस दुर्घटना पर दुख जताया है. उन्होंने में मृत व्यक्तियों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की है. साथ ही एमसीबी कलेक्टर से फोन पर बात कर हादसे की जानकारी ली है. उन्होंने घायलों के उचित उपचार और सहायता करने के निर्देश भी दिये हैं. कलेक्टर और मुख्य चिकित्सा अधिकारी जनकपुर में चिकित्सा व्यवस्था पर नजर बनाए रखे हुए हैं.
जनकपुर तिराहे पर बेकाबू हुआ बस:पूरा मामला मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के जनकपुर तिराहे का है. एक यात्रियों से भरी बस अमरकंटक से माड़ीसरई जा रही थी. अचानक बस ड्राइवर के कंट्रोल से बाहर हो गई. जिसके बाद अनियंत्रित बस जनकपुर तिराहे पर अंडा दुकान चलाने वाले व्यक्ति और वहां मौजूद दो लोगों को कुचलते हुए पेड़ से जा टकराई. जिसके बस पलट कर नाले में गिर गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 15 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. बस हादसे में जोहन, प्रहलाद बैगा और सलीम नाम के व्यक्ति की मौत हुई है.