दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सांसद नवनीत राणा के बेटे-बेटी ने किया हनुमान चालीसा का पाठ - हनुमान चालीसा विवाद पर नवनीत राणा

हनुमान चालीसा विवाद के कारण अमरावती की सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा अभी जेल में है. गुरुवार को रवि राणा का बर्थडे भी है. इस मौके पर राणा दंपति के बच्चों ने घर में सुंदरकांड का पाठ कराया. बच्चों ने दीये जलाकर अपने पैरंटस के जेल से रिहा होने की प्रार्थना की.

MLA Ravi Rana w
MLA Ravi Rana w

By

Published : Apr 28, 2022, 5:16 PM IST

Updated : Apr 28, 2022, 5:47 PM IST

अमरावती (महाराष्ट्र) :सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा भले ही जेल में हों, उनके बच्चों ने घर में अपने पापा का बर्थडे शानदार तरीके से मनाया. 27 अप्रैल यानी बुधवार रात उनकी 8 साल की बेटी आरोही राणा ने घर को दीपक से सजाया और हनुमान चालीसा का पाठ किया. इस मौके पर उनके शंकरनगर स्थित आवास में सुंदर कांड का पाठ भी किया गया. आरोही ने मीडिया को बताया कि पूजा के दौरान उन्होंने अपने पैरंटस के जल्द रिहाई की कामना की.

सांसद नवनीत राणा और एमएलए रवि राणा के बच्चों ने हनुमान चालीसा पाठ के लिए घर को दीयों से सजाया.

गुरुवार को बडनेरा विधायक रवि राणा का बर्थ डे है. जन्मदिन की पूर्व संध्या पर बुधवार रात उनके बच्चों ने घर में हनुमान चालीसा और सुंदर कांड का पाठ किया. उनकी बेटी आरोही और बेटे राजवीर ने घर के सामने 100 दीये जलाए. बता दें कि सीएम उद्भव ठाकरे के आवास पर हनुमान चालीसा पढ़ने की घोषणा के बाद रवि राणा और उनकी पत्नी सांसद नवनीत राणा को गिरफ्तार किया गया था. दोनों पर महाराष्ट्र पुलिस ने राज्‍य की कानून व्‍यवस्‍था को चुनौती देने, धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने और दंगे भड़काने वाली बयानबाजी का चार्ज लगाया है. इसके अलावा उन पर महाराष्ट्र सरकार ने देशद्रोह का आरोप लगाया है. राणा की पार्टी युवा स्वाभिमान संगठन के जिलाध्यक्ष जीतू दुधाने ने बताया कि उनके नेता को झूठे केस में गिरफ्तार किया गया है. विधायक रवि राणा के जन्मदिन को सार्वजनिक सेवा दिवस के रूप में मनाया जाता रहा है, गुरुवार को भी यह परंपरा जारी रहेगी. राणा के जन्मदिन के अवसर पर बडनेरा विधानसभा क्षेत्र में 11 सौ वृद्धजनों को कपड़े बांटे जाएंगे.

बता दें कि महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा विवाद शुरू होने के बाद नवनीत राणा ने उद्भव सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. इस मामले में विरोध, प्रदर्शन और गिरफ्तारी के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने राणा दंपति पर कई पलटवार किए. शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने सांसद नवनीत राणा पर दाऊद इब्राहिम के करीबी से पैसे लेने का आरोप लगाया है. राउत ने 27 अप्रैल को ट्वीट कर दावा किया था कि नवनीत राणा ने दाऊद इब्राहिम के करीबी रहे युसुफ लकड़ावाला से 80 लाख रुपए का लोन लिया था. जिसकी जेल में मौत हो चुकी है.

संजय राउत के बयानों के विरोध में नवनीत राणा ने नागपुर पुलिस से शिकायत की. इसके अलावा उन्होंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखी है , जिसमें उन्होंने शिवसेना सांसद संजय राउत पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा, मैं पिछड़े वर्ग से हूं और चांभार जाति से हूं. मेरे पहले चुनाव के बाद से ही शिवसेना नेता मुझे धमका रहे हैं. मेरी जाति के बारे में झूठे आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने इस मामले में राउत के खिलाफ एससी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है.

पढ़ें : नवनीत राणा की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, लकड़ावाला लोन मामले की होगी जांच!

Last Updated : Apr 28, 2022, 5:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details