दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विधायक राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह समेत 13 लोग हाउस अरेस्ट, भदरी महल के बाहर फोर्स तैनात - विधायक राजा भैया

प्रतापगढ़ में विधायक राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह (Uday Pratap Singh house arrest in Pratapgarh) समेत अन्य को पुलिस ने नजरबंद कर दिया है. भदरी महल के बाहर काफी संख्या में फोर्स की तैनाती कर दी गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 29, 2023, 4:02 PM IST

राजा उदय प्रताप सिंह समेत 13 लोग भदरी महल में नजरबंद.

प्रतापगढ़ :जिले के कुंडा विधानसभा से बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह समेत 13 लोगों को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया है. भदरी महल के बाहर पुलिस और पीएसी के जवानों की तैनाती कर दी गई है. कई साल पहले मुहर्रम के दिन गोली लगने से एक बंदर की मौत हो गई थी. बंदर की बरसी मनाने की तैयारी की जा रही थी. शनिवार की शाम को मुहर्रम का जुलूस भी निकाला जाना है. ऐसे में शांति व्यवस्था के लिए प्रशासन की ओर से यह कदम उठाया गया है.

हर गतिविधि पर नजर :मामला साल 2012 में हुई घटना से जुड़ा है. शेखपुर आशिक गांव में सड़क के किनारे एक बंदर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बंदर की हत्या किसने की, इसका खुलासा नहीं हो पाया. इस घटना के बाद वहां पर ग्रामीणों ने हनुमान मंदिर का निर्माण कर दिया. इसके बाद वे बंदर की पुण्यतिथि मनाने लगे. इसका आयोजन राजा भैया के पिता राजा उदय प्रताप सिंह करवाते थे. इस बार भी इसकी तैयारी की जा रही थी. शनिवार की शाम को मुहर्रम का जुलूस भी निकाला जाना है. शांति व्यवस्था को देखते हुए जुलूस से पहले शुक्रवार की रात से ही विधायक राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह समेत 13 लोगों को पुलिस ने भदरी महल में नजरबंद कर दिया. नजरबंद लोगों की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.

काफी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है.

मुहर्रम के दिन हुई थी बंदर की हत्या :2012 में जिस दिन ताजिया का जुलूस निकला, उसी दिन गांव के पास एक बंदर की हत्या हुई थी. कुछ साल पहले गांव के पास हनुमान मंदिर पर बंदर की पुण्यतिथि मनाई गई थी. आयोजन में भारी भीड़ जुटी थी. इसी क्रम में हर साल मुहर्रम के दिन उदय प्रताप सिंह प्रयागराज अयोध्या-हाईवे स्थित शेखपुर में बंदर की बरसी मनाने व भंडारा करने पर अड़ जाते हैं.

भारी संख्या में पुलिस बल तैनात :शेखपुर आशिक गांव के पास हनुमान मंदिर में शनिवार को केवल पुरोहित को ही पूजन करने की अनुमति दी गई है. वहां अन्य किसी प्रकार के आयोजन की मनाही है. ऐसे में यहां पर एक एएसपी, दो सीओ, 6 इंस्पेक्टर, 25 उपनिरीक्षक, 39 हेड कांस्टेबल, 101 कांस्टेबल, 14 महिला सिपाही, 7 यातायात सिपाही के साथ ही एक कंपनी पीएसी के जवानों को सुरक्षा में तैनात किया गया है.

यह भी पढ़ें :प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज बना अखाड़ा, दो पक्षों में जमकर मारपीट, मरीजों को लेकर भागे तीमारदार

महल के चारों ओर पुलिस का पहरा :आशिकपुर गांव के तनावपूर्ण माहौल के मद्देनजर एसपी सतपाल अंतिल ने पूर्व मंत्री राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह, अधिवक्ता हनुमान प्रसाद पांडेय सहित 13 लोगों को भदरी महल में नजरबंद किया है. गांव के आसपास सभी पक्षों को पुरानी परंपरा के अनुसार ही जुलूस निकालने को कहा गया है. गांव के माहौल को देखते हुए 100 से अधिक लोगों को पुलिस ने पाबंद भी किया है. संदिग्ध लोगों की निगरानी की जा रही है.

यह भी पढ़ें :लड़के का रिश्ता तय करने के बहाने परिवार को बेहोश कर उड़ा ले गए जेवर-नकदी

ABOUT THE AUTHOR

...view details