प्रतापगढ़:एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपालजी पर राजा भैया की पत्नी भानवी कुमारी सिंह ने FIR दर्ज कराई है. राजा भैया की पत्नी ने अक्षय प्रताप सिंह पर साजिश और धोखाधड़ी का नई दिल्ली में केस दर्ज कराया है. अक्षय प्रताप सिंह जनपद की कुंडा विधानसभा सीट से लगातार सातवीं बार विधायक बने एवं पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के करीबी माने जाने वाले हैं. राजा भैया की पत्नी के एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह पर केस दर्ज कराने से सियासी पारा चढ़ गया है.
बता दें कि यूपी की राजनीति में अपना अलग स्थान रखने वाले विधायक रघुराज प्रताप सिंह की पत्नी भानवी कुमारी सिंह अक्षय प्रताप सिंह पर केस दर्ज करवाकर चर्चे में आ गईं हैं. भानवी कुमारी सिंह ने अक्षय प्रताप सिंह सहित 5 अन्य के खिलाफ नई दिल्ली के EOW थाने में केस दर्ज कराया है. उन्होंने MLC पर फर्जीवाड़े समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया है. भानवी कुमारी सिंह द्वारा केस दर्ज मामले में क्राइम नंबर 13/2023 में भारतीय दंड विधान की धारा 420, 467, 468, 471, 109 और 120बी लगाई गई है.
राजा भैया बोले ये घर-घर की कहानीःजनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष व विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया ने आज पत्नी द्वारा अक्षय प्रताप सिंह पर दर्ज कराई गई एफआईआर को लेकर कहा कि केस दर्ज हुआ है, जो भी सच्चाई होगी सामने आ जाएगी. वह छोटे भाई हैं, कोई चिंता की बात नही हैं. जहां तक मेरी जानकारी है कोई धोखाधड़ी नहीं हुई है. यह विवेचना का भी विषय है, परिवार बड़ा होता है तो ये घर-घर की कहानी है.
श्री द प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड से जुड़ा है मामला : राजा भैया की पत्नी भानवी कुमारी सिंह ने एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह पर अपनी कंपनी 'श्री द प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड' में हिस्सेदारी को कम करने और अवैध गतिविधियों को संचालित करने का आरोप लगाया है. बताया है कि उनकी कंपनी से संबंधित और स्वामित्व वाली अचल और चल संपत्तियों को हड़प लिया गया. आराेप लगाया कि अक्षय प्रताप सिंह, अनिल कुमार सिंह और रामदेव यादव को कंपनी के निदेशक के रूप में अवैध रूप से नियुक्त किया गया. आरोप है कि कंपनी के निदेशक के रूप में नामित अक्षय प्रताप सिंह और अन्य ने कंपनी के पंजीकृत पते में अवैध परिवर्तन किया. इसके अलावा कंपनी के वैधानिक लेखा परीक्षक की अवैध पुनर्नियुक्ति, फार्मों की अवैध फाइलिंग के अलावा कंपनी की वार्षिक रिटर्न में भी धोखाधड़ी की गई.