प्रतापगढ़: जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह एक हफ्ते से बीजेपी, केंद्र की मोदी और योगी सरकार पर लगातार हमलावर हो रहे हैं. बीते एक हफ्ते में लगातार एक के बाद एक ट्वीट कर चुके हैं. उनका एक और ट्वीट सामने आया है. इसमें उन्होंने पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सख्त लहजे में हमला बोला है. अपने इस ट्वीट में उन्होंने कहा है कि मोदी और योगी मुसलमानों को खुश करने में लगे हुए हैं.
दरअसल, उदय प्रताप सिंह ने कल यानि शुक्रवार को ट्वीट करते हुए कहा, 'जब योगी मोदी दोनों मुसलमानों को खुश करने में लगे हैं तो क्या होगा. विश्वा या धामी शायद कुछ संभाल सके.' वे अपने इस ट्वीट में विश्वा यानि असम के सीएम हिमंत विश्वा सरमा और धामी यानी उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी की बात कर रहे हैं. उनके इस ट्वीट के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.
उदय प्रताप सिंह ने बीते तीन दिन पहले भी एक ट्वीट कर बीजेपी पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि मुसलमान दस जनम में बीजेपी को वोट नहीं देंगे. फिर भी बीजेपी के नेता हिन्दुओं को छोड़ उनका तुष्टीकरण कर रहे हैं. जो अपनों को छोड़कर दूसरो को अपनाता है वह अपनों से जाता है और दूसरों से भी. जबकि, पांच दिन पहले यानि बीते शनिवार को ट्वीट करते हुए कहा था कि हम सोचे थे कि मोदी की जगह योगी लेंगे तो मुस्लिम तुष्टीकरण बंद होगी, मगर यह तो उल्टा ही हो गया.