दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

काफिले में स्टंटबाजी : वीडियो वायरल होने पर बोले विधायक नंदकिशोर गुर्जर, होगी कार्रवाई - विधायक नंदकिशोर गुर्जर वाहनों का काफिला स्टंटिंग

गाजियाबाद के लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर के गाड़ियों के काफिले पर स्टंट करते हुए युवक का वीडियो वायरल हुआ है, जिसके बाद विधायक ने युवक पर कार्यवाई करने की बात कही.

काफिले में स्टंटबाजी
काफिले में स्टंटबाजी

By

Published : Aug 12, 2021, 4:08 PM IST

नई दिल्ली : हमेशा से सुर्खियों में रहने वाले गाजियाबाद के लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दरअसल, लोनी इलाके में विधायक की गाड़ियों के काफिले पर स्टंट करते हुए युवकों का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में साफ तौर पर देखा गया है कि युवक गाड़ी की छत पर खड़ा होकर वीडियो बनाने की कोशिश कर रहा है वहीं अन्य युवक गाड़ियों के विंडो से बाहर निकलकर सेल्फी ले रहे हैं और वीडियो बना रहे हैं और यह सब हो रहा है लोनी विधायक के आंखों के सामने. विधायक काफीले की एक ओपन कार में बैठे हुए हैं.

हालांकि पूरे मामले को लेकर विधायक नंद किशोर गुर्जर से बात की गई तो उनका कहना था जिसने भी कानून तोड़ा है उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. हम अपने एक कार्यक्रम में जा रहे थे. वायरल वीडियो में जिस गाड़ी में विधायक बैठे हुए थे उसमें नंबर प्लेट नहीं दिखाई दे रही थी जिस पर विधायक ने कहा कि गाड़ी में नीचे नंबर प्लेट लगी हुई थी. जिन लोगों ने भी ट्रैफिक नियमों को तोड़ा है उनपर पुलिस द्वारा कार्यवाई की जाएगी.

काफिले में स्टंटबाजी
देखने वाली बात यह होगी क्या जिस तरह विधायक के काफिले में युवक स्टंट करते नजर आ रहे हैं. इस पर ट्रैफिक पुलिस क्या कुछ कार्रवाई करती है. हाल ही में गाजियाबाद में स्टंट करते हुए कई वीडियो वायरल हो चुके हैं. जिस पर पुलिस द्वारा चालान की कार्यवाही की जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details