दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राम मंदिर के नाम पर चंदा लेकर शराब पीते हैं भाजपाई : कांतिलाल भूरिया - चंदा लेकर शराब

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए हो रहे धन संग्रह पर कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया ने विवादित बयान दिया है. कांतिलाल भूरिया ने कहा कि बीजेपी नेता मंदिर के नाम पर चंदा उगाही करते हैं और शाम को उसी पैसे से नदी के पास जाकर शराब पीते हैं.

डिजाइन फोटो
डिजाइन फोटो

By

Published : Feb 2, 2021, 11:22 AM IST

भोपाल :मध्य प्रदेश के झाबुआ मेंराम मंदिर निर्माण के लिए हो रहे धन संग्रह को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. दिग्विजय सिंह द्वारा धन संग्रह की जानकारी मांगने के बाद अब कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया ने धन संग्रह को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. विधायक कांतिलाल भूरिया ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता मंदिर के नाम पर दिन में चंदा इकट्ठा करते हैं और शाम को उसी पैसे से नदी किनारे बैठकर शराब पीते हैं.

दरअसल, भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए बीजेपी ने एक महीने तक समर्पण निधि संग्रह अभियान चलाया था. इस अभियान के तहत बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि इकठ्ठा की थी. इसी को लेकर कांतिलाल भूरिया ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग भगवान राम के मंदिर निर्माण के लिए सहयोग करना चाहते हैं. वे सीधे ट्रस्ट के खाते में पैसे भेजे ना कि भाजपा कार्यकर्ताओं को दें. इससे उनके द्वारा दिए सहयोग के दुरुपयोग होने की संभावना है.

कांतिलाल भूरिया का बयान

राम-राम जपना पराया माल अपना

विधायक ने कहा कि बीजेपी वालों का एक ही काम है राम-राम जपना और पराया माल अपना. उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले पराया माल खाने के लिए चंदा इकठ्ठा करने निकल पड़े.

पढ़ें- मध्य प्रदेश : एमडीएमए ड्रग्स मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे

कांतिलाल भूरिया ने कहा कि पिछले साल बीजेपी कार्यकरताओं ने राम के नाम पर अरबो रुपए इकठ्ठा किए थे, लेकिन वह पैसे कहां गए. बीजेपी वाले कहते हैं हम मंदिर वहीं बनाएंगे, लेकिन तारीख नहीं बताएंगे. बीजेपी वालों को अरबो रुपए जो इकठ्ठा किए थे, उसका हिसाब दें. लेकिन बीजेपी उसका हिसाब नहीं दे रही है, और एक बार फिर राम के नाम पर चंदा इकठ्ठा करने निकल पड़े, भगवान के नाम पर पैसे इकठ्ठा करके शाम में नदी के पास बैठकर दारू पीते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details