भोपाल :मध्य प्रदेश के झाबुआ मेंराम मंदिर निर्माण के लिए हो रहे धन संग्रह को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. दिग्विजय सिंह द्वारा धन संग्रह की जानकारी मांगने के बाद अब कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया ने धन संग्रह को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. विधायक कांतिलाल भूरिया ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता मंदिर के नाम पर दिन में चंदा इकट्ठा करते हैं और शाम को उसी पैसे से नदी किनारे बैठकर शराब पीते हैं.
दरअसल, भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए बीजेपी ने एक महीने तक समर्पण निधि संग्रह अभियान चलाया था. इस अभियान के तहत बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि इकठ्ठा की थी. इसी को लेकर कांतिलाल भूरिया ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग भगवान राम के मंदिर निर्माण के लिए सहयोग करना चाहते हैं. वे सीधे ट्रस्ट के खाते में पैसे भेजे ना कि भाजपा कार्यकर्ताओं को दें. इससे उनके द्वारा दिए सहयोग के दुरुपयोग होने की संभावना है.
राम-राम जपना पराया माल अपना