दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जनता का हाल लेने पहुंचे जिग्नेश मेवाणी पर हमला

गुजरात की वडगाम सीट से विधायक जिग्नेश मेवाणी पर कुछ लोगों ने हमला (MLA Jignesh Mevani attacked) कर दिया. वह अहमदाबाद शहर के वस्त्राल क्षेत्र स्थित सरकारी आवास गृहों में रहने वाले लोगों की सुध लेने पहुंचे थे. यहीं पर लाभू देसाई नाम के एक व्यक्ति द्वारा उन पर आक्रामक हमला कर दिया जाता है. बताया जा रह है कि ट्विटर पर हमलावर की तस्वीर सामने आने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

विधायक जिग्नेश मेवाणी
विधायक जिग्नेश मेवाणी

By

Published : Sep 13, 2022, 1:36 PM IST

अहमदाबाद: गुजरात की वडगाम सीट से विधायक जिग्नेश मेवाणी (MLA from Vadgam seat Jignesh Mevani) पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. ताजा मामला अहमदाबाद (Ahmedabad) शहर के वस्त्राल क्षेत्र स्थित सरकारी आवास गृहों का है, जहां पर लंबे समय से चल रही अवैध गतिविधियों से स्थानीय लोग काफी परेशान थे. जब विधायक जिग्नेश इलाके में पहुंचे तो वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने उनको ज्ञापन सौंप दिया. जिसके बाद जिग्नेश मेवाणी ने क्षेत्र के नर्मदा अपार्टमेंट में रहने वाले करीब 1,000 से अधिक परिवारों से मुलाकात की.

कुछ यूं हुई पूरी घटना: प्राप्त जानकारी के अनुसार इलाके में कानून के खिलाफ जाकर गलत मकान किराए पर दे दिए गए, जो आवास योजना के नियमों के विरुद्ध है. इसके अलावा यहां शराब का धंधा खुलेआम चल रहा था. फर्जी दस्तावेज बनाकर चुनाव कराए जा रहे थे. महिलाओं को खुलेआम प्रताड़ित किया जाता था. इन सभी मामलों के संबंध में रामोल पुलिस, अहमदाबाद नगर निगम और डीसीपी स्तर पर कई लिखित निवेदन किए गए थे. लेकिन उनकी आज तक सुनवाई नहीं हुई. इस बात की जांच करने खुद विधायक जिग्नेश मेवाणी वहां पहुंचे. वहां पहुंच कर उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और फिर इसे बारे में एक ट्वीट भी किया.

पढ़ें:बंगाल: बीजेपी का ममता सरकार के खिलाफ 'नबन्ना अभियान', शुभेंदु अधिकारी को हिरासत में लिया गया

जिग्नेश पर हुआ आक्रामक हमला: जब जिग्नेश मेवाणी इलाके के पीड़ितों से मिलने जाते हैं, तो सार्वजनिक मंच पर लाभू देसाई नाम के एक व्यक्ति द्वारा उन पर आक्रामक हमला कर दिया जाता है. जानकारी सामने आई है कि लाभू देसाई गुजरात के पूर्व गृह मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा के साथ काम करने वाले कर्मचारी हैं.

बताया जा रहा है कि शिकायत मिलने के बाद भी जिग्नेश मेवाणी पर हमला (MLA Jignesh Mevani attacked) करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जबकि जिग्नेश मेवाणी ने सोशल मीडिया ट्विटर पर इस हमलावर की तस्वीर भी साझा की है. इन सभी का लेखा-जोखा 13 सितंबर 2022 को सुबह 10 बजे सीपी कार्यालय अहमदाबाद में दे दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details