सूरत : गुजरात में कोरोना की दूसरी लहर तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में रेमडेसिविर इंजेक्शन की डिमांड भी बढ़ गई है. वहीं सरकार ये दावा कर रही है कि ये इंजेक्शन स्टॉक में नही हैं, जिसके चलते प्राइवेट हॉस्पिटल में इसे उपलब्ध नहीं कराया जा सकता है, वहीं सूरत बीजेपी कार्यालय से ये इंजेक्शन फ्री में दिए जा रहे हैं, जहां लोगों की लंबी-लंबी लाइन लग रही है. आज करीब 400 जरूरतमंद लोगों को इंजेक्शन दिए गए.
सूरज बीजेपी कार्यालय से रेमडेसिविर इंजेक्शन कोरोना संक्रमित लोगों को फ्री में दिया जा रहा है. अब इसे लेकर राजनीति गरमा गई है. सवाल यह खड़ा हो रहा है कि राज्य में लोगों के स्वास्थ्य को संभालने और इस महामारी के वक्त में इंजेक्शन मुहैया करवाने की जिम्मेदारी सरकार की है या फिर संगठन की.