डूंगरपुर : डूंगरपुर जिले के चौरासी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय ट्राइबल पार्टी के विधायक राजकुमार रोत रविवार को शादी के बंधन में बंध गए. पाडली सांसरपुर से उनकी बारात शहर से सटे कुशाल मगरी गांव में में आई थी. यहां विद्यायक की शादी अध्यापिका गीता के साथ हुई. विधायक राजकुमार रोत की शादी में लोगों की भारी भीड़ जुटी.
विधायक की शादी में राज्य सरकार की कोविड गाइडलाइन की भी खुलेआम धज्जियां उड़ाई गईं. जिसे लेकर ईटीवी भारत ने प्रमुख से खबर प्रकाशित की. ईटीवी भारत की खबर के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और विधायक के शादी समारोह में पहुंचा.
कलेक्टर के निर्देश पर उपखंड अधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक की टीम विधायक के शादी समारोह में गई. जहां सैकड़ों लोगों के शादी में शामिल होने पर विधायक के ससुर महिपाल खराड़ी को कोविड गाइडलाइन का पालन करने के लिए पाबंद किया. वहीं विधायक के ससुर पर 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया.