दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

खतरे में भविष्य! हिमाचल प्रदेश का ऐसा स्कूल जहां बच्चों को अपने ही देश का नाम नहीं पता

हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में एक ऐसा भी स्कूल हैं, जहां बच्चे रोज स्कूल जाते हैं, पढ़ते हैं, लेकिन बाबजूद इसके उन्हें न तो अपने देश का नाम पता है और न ही प्रधानमंत्री का नाम पता है. इसकी पोल तब खुली जब पांगी-भरमौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक राज पांगी में प्राइमरी स्कूल करयास के निरीक्षण के लिए अचानक पहुंच गए.

MLA Dr Janak Raj visit Primary School Karyas
हिमाचल प्रदेश का ऐसा स्कूल जहां बच्चों को अपने ही देश का नाम नहीं पता

By

Published : May 17, 2023, 8:53 PM IST

हिमाचल प्रदेश का ऐसा स्कूल जहां बच्चों को अपने ही देश का नाम नहीं पता

चंबा:हिमाचल प्रदेश में एक स्कूल ऐसा भी है जहां के बच्चों को न तो अपने देश का नाम पता है और न ही अपने पीएम का. हालांकि ये बच्चे रोज सुबह प्रतिज्ञा के समय बोलते हैं कि भारत हमारा देश है, लेकिन हैरानी की बात ये है कि यह सिर्फ रटी रटाई नाममात्र प्रतिज्ञा ही है बस, क्योंकि इस स्कूल के बच्चों को प्रतिज्ञा की पहली लाइन का ही मतलब नहीं पता. जिस कारण जब उनसे उनके देश का नाम पूछा गया तो सभी बच्चे खामोश हो गए. हिमाचल प्रदेश की शैक्षिक व्यवस्था की इस तरह की बदहाली को दर्शाता वीडियो चंबा जिले के पांगी से सामने आया है. जहां बच्चे रोजाना स्कूल तो जाते हैं, लेकिन शिक्षा के नाम पर बच्चों के भविष्य के साथ केवल खिलवाड़ हो रहा है.

विधायक के सामने खुली पांगी शिक्षा व्यवस्था की पोल: जिला चंबा के जनजातीय उपमंडल पांगी में शैक्षणिक व्यवस्था की की नींव ही बेहद खोखली है. हालात यह है कि यहां एक प्राईमरी स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे नौनिहालों को देश के नाम तक का पता नहीं है. जबकि देश के प्रधानमंत्री का नाम भी वह नहीं जानते हैं. बुधवार को प्राइमरी स्कूल करयास के औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे पांगी-भरमौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. जनक राज के समक्ष घाटी में शैक्षणिक व्यवस्था की पोल खुलकर सामने आ गई. लिहाजा विधायक ने शिक्षा की इस बदहाली का मामला मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू और शिक्षा मंत्री के समक्ष रखने की बात कही है.

इस स्कूल के बच्चों को नहीं पता देश और PM का नाम: बुधवार को विधायक जनक राज अचानक प्राइमरी स्कूल करयास पहुंए गए. इस दौरान उन्होंने क्लाॅस रूम में पहुंच कर बच्चों से देश का नाम पूछा तो, वह इसका जवाब नहीं दे पाए, जबकि प्रधानमंत्री का नाम पूछने पर भी वह खामोश ही दिखे. लिहाजा कक्षा में बैठे विधायक ने मौके पर मौजूद शिक्षकों के समक्ष कह दिया कि यह शर्म की बात है.

टीचरों और अभिभावकों को विधायक ने लगाई डांट:विधायक जनक राज ने कहा कि पांगी वालों आप सब के लिए शर्म की बात है, आप सब रहो ठेकेदारी में व्यस्त. इस दौरान विधायक ने स्कूली बच्चों को रोजाना सुबह शाम न्यूज सुनने की बात कही. विधायक ने कहा कि यह सब गलती हमारी है, क्योंकि हमने सिस्टम ही ऐसा बना दिया है. कुल-मिलाकर पांगी घाटी के दौरे पर चल रहे विधायक डॉ. जनक राज के समक्ष पेश आई क्षेत्र में एजुकेशन सिस्टम की इस बड़ी खामी ने उन्हें भी सोचने पर विवश कर दिया है.

पांगी-भरमौर दौर पर विधायक: बता दें कि पांगी-भरमौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. जनक राज इन दिनों हलके की पांगी घाटी के दौरे पर हैं. दौरे के दौरान विधायक ने जनजातीय उपमंडल मुख्यालय पांगी स्थित किलाड़ में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की विकास कार्यों की समीक्षा भी की है. वहीं, वह घाटी के विभिन्न हिस्सों में पहुंच कर ग्रामीणों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठकें कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:बच्चे करते रहे इंतजार, लेकिन स्कूल नहीं पहुंचा अध्यापक, VIDEO वायरल होने पर टूटी प्रशासन की नींद

ABOUT THE AUTHOR

...view details