जयपुर. राजस्थान में सांगानेर विधायक भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाया गया है. वहीं, विद्याधर नगर से विधायक दीया कुमारी और दूदू विधायक प्रेमचंद बैरवा को डिप्टी सीएम बनाया है. दीया कुमारी जयपुर के पूर्व राजघराने की सदस्य हैं. साथ ही राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में सबसे ज्यादा वोट से जीत का रिकॉर्ड भी दीया कुमारी के नाम है. दीया कुमारी ने कांग्रेस के सीताराम अग्रवाल को रिकॉर्ड 71,368 वोट से हराकर विधानसभा पहुंचीं हैं. इससे पहले दीया कुमारी राजसमंद से सांसद थीं, उन्हें दूसरी बार विधानसभा चुनाव लड़ाया गया था.
डिप्टी सीएम बोलीं, कानून व्यवस्था बड़ा मुद्दाः राजस्थान की डिप्टी सीएम बनने के बाद दीया कुमारी भारती भवन पहुंची. यहां कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रदेश की तरक्की के लिए काम करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर बड़ा मुद्दा है. महिला सुरक्षा भी एक बड़ा मुद्दा है, सरकार इस पर काम करेगी.
सियासी पारी 2013 में की थी शुरूः जयपुर के पूर्व राजघराने की सदस्य दीया कुमारी ने अपनी सियासी पारी 2013 में शुरू की थी. इस दौरान उन्हें भाजपा ने सवाई माधोपुर से टिकट दिया. पहली बार चुनाव में जीतकर दीया कुमारी विधानसभा पहुंचीं थीं. इसके बाद साल 2019 में भाजपा ने उन पर बड़ा दांव खेला और लोकसभा चुनाव से राजसमंद लोकसभा सीट से मैदान में उतारा. इस बार भी दीया कुमारी ने जीत हासिल की और देश की सबसे बड़ी पंचायत में प्रतिनिधित्व किया. राजस्थान से जुड़े प्रमुख मुद्दों को लेकर उन्होंने संसद में प्रमुखता से अपनी बात रखी. साथ ही प्रदेश की विभिन्न समस्याओं को लेकर केंद्र सरकार के मंत्रियों से भी लगातार मांग उठाती रहीं.
पढ़ें. भजनलाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए मुख्यमंत्री, प्रेमचंद बैरवा और दीया कुमारी डीप्टी CM