दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विधायक बैशाली डालमिया तृणमूल कांग्रेस से निष्कासित - Rajib Banerjee resigns

पश्चिम बंगाल में कैबिनेट मंत्री राजीब बनर्जी के इस्तीफा देने के बाद तृणमूल कांग्रेस ने अपने विधायक बैशाली डालमिया को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में बैशाली ने कहा था कि टीएमसी के सीनियर नेता युव नेताओं को काम करने नहीं देते हैं.

Vaishali Dalmiya
Vaishali Dalmiya

By

Published : Jan 22, 2021, 7:15 PM IST

Updated : Jan 22, 2021, 8:07 PM IST

कोलकाता :राजीब बनर्जी ने ममता बनर्जी के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में तृणमूल कांग्रेस ने विधायक बैशाली डालमिया को भी पार्टी से निष्कासित कर दिया है.

बैशाली डालमिया को राजीब बनर्जी के करीबी और विश्वासपात्र के रूप में जाना जाता है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों में विधायक बैशाली डालमिया ने पार्टी के खिलाफ कई बार आवाज उठाई है.

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में अब लगभग चार महीने से भी कम समय बाकी है. भाजपा पूरी ताकत से तृणमूल को उखाड़ फेंकने के दावे कर रही है. लेकिन सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में आंतरिक क्लेश जैसी स्थिति देखी जा रही है. एक के बाद एक कई बड़े नेता-विधायक टीएमसी से अलग हो रहे हैं.

पढ़ें :-टीएमसी में नहीं थम रहे बगावत के सुर, बैशाली डालमिया ने सीनियर नेताओं पर साधा निशाना

बीते छह जनवरी को ईटीवी भारत से विशेष बातचीत के दौरान तृणमूल कांग्रेस की विधायक बैशाली डालमिया ने अपने वरिष्ठ नेताओं पर काम नहीं करने देने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि युवा नेताओं को कई सांसद और विधायक काम नहीं करने देते हैं. भ्रष्टाचार पार्टी को दीमक की तरह धीरे-धीरे कर समाप्त कर रहा है.

Last Updated : Jan 22, 2021, 8:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details