हजारीबागः इन दिनों हिजाब को लेकर सियासत गर्माता जा रही है जहां कर्नाटक हिजाब विवाद को लेकर छात्र आमने-सामने हैं. पूरे देश भर में इसे लेकर टीका टिप्पणी की जा रही है. वहीं दूसरी ओर एक फोटो भी वायरल इन दिनों हुई है. फोटो में जो लड़की कर्नाटक में हिजाब पहने प्रदर्शनकारियों का प्रतिवाद कर रही है वह मुस्कान खान बताई जा रही है लेकिन इस फोटो को अब, अंबा प्रसाद(congress mla amba prasad) से जोड़ा जा रहा है.
कर्नाटक के हिजाब मामले की कड़ी में एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. फोटो में राहुल गांधी के साथ एक लड़की का फोटो वायरल हो रहा है. कहा जा रहा है कि जो लड़की राहुल गांधी के साथ है वह हिजाब गर्ल (Hijab Girl Muskan) है जो कर्नाटक में हिजाब पहने प्रदर्शनकारियों का प्रतिवाद कर रही हैं, जिसका नाम मुस्कान खान है. इस पर टिप्पणी करते हुए झारखंड के बड़कागांव विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने बताया है कि वह मुस्कान खान नहीं बल्कि राहुल गांधी से मुलाकात के दौरान की मेरी फोटो है. उन्होंने इस संबंध में कहा कि बीते 8 फरवरी को झारखंड के सभी सांसदों, विधायकों और कांग्रेस के नेता दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात थी और वायरल की जा रही तस्वीर उसी दिन की है.