दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विधायक अमानतुल्लाह खान का तीखा बयान, अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई को बताया राजनीति - Shaheen Bagh Encroachment

शाहीन बाग में अतिक्रमण पर कार्रवाई करने पहुंची का आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने विरोध किया. उन्होंने कहा कि शाहीन बाग में कोई अतिक्रमण नहीं हुआ है. यहां सिर्फ हिंदू-मुस्लिम की राजनीति की जा रही है.

Shaheen Bagh Encroachment
Shaheen Bagh Encroachment

By

Published : May 9, 2022, 2:24 PM IST

नई दिल्ली:शाहीन बाग में अवैध अतिक्रमण के विरोध में निगम द्वारा कार्रवाई का प्रयास किया गया था. इस मौके पर विपक्ष के कई नेता कार्रवाई के विरोध में उतरे. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी से विधायक अमानतुल्लाह खान भी मौजूद रहे.

विधायक अमानतुल्लाह खान ने निगम की इस कार्रवाई का विरोध जताया. उन्होंने कहा कि शाहीन बाग में कोई अतिक्रमण नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि जहां पर नगर निगम की टीम आई है वहां पर किसी तरह का अतिक्रमण नहीं है. अमानतुल्लाह खान का कहना है कि वे सिर्फ राजनीति के लिए आए हैं. यहां सिर्फ फोटो खींचवाया जा रहा है, हिंदू-मुस्लिम की राजनीति की जा रही है. हमने उनके आने से पूर्व ही अतिक्रमण हटवा दिया था, यहां कोई अतिक्रमण नहीं है. उन्होंने कहा कि वे यहां का विधायक हैं, साथ ही सवाल किया कि उन्हें बताएं कि यहां अतिक्रमण कहां है.

विधायक अमानतुल्लाह खान का तीखा बयान

ABOUT THE AUTHOR

...view details