दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मिजोरम में देश में हत्या के तीसरे सबसे कम मामले: एनसीआरबी - Mizoram

एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक मिजोरम में पिछले साल देश में हत्या के तीसरे कम मामले दर्ज हुए. वहीं 2022 में हर दिन अपहरण के मामले में यूपी शीर्ष पर रहा. दूसरी तरफ तेलंगाना में सबसे अधिक साइबर अपराध के मामले दर्ज किए गए. NCRB data,National Crime Records Bureau, Mizoram

NCRB
एनसीआरबी

By PTI

Published : Dec 6, 2023, 5:00 PM IST

आइजोल/नई दिल्ली/हैदराबाद : मिजोरम में पिछले साल देश में हत्या के तीसरे सबसे कम मामले दर्ज किए गए. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. इस पूर्वोत्तर राज्य में 2022 में हत्या के 31 मामले दर्ज किए गए. सिक्किम में नौ और नगालैंड में 21 मामले दर्ज किए गए. एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार मिजोरम में हत्या के 14 ऐसे मामले दर्ज किए गए जिनके पीछे का मकसद नहीं पता चला है और छह हत्याएं विवाद के कारण की गईं.

राज्य में 2020 में हत्या के 28 और 2021 में 24 मामले दर्ज किए गए थे. एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार, देशभर में 2022 में हत्या की कुल 28,522 प्राथमिकियां दर्ज की गयी. उत्तर प्रदेश में हत्या की सबसे अधिक 3,491 प्राथमिकियां दर्ज की गयीं. इसके बाद बिहार में 2,930 और महाराष्ट्र में 2,295 प्राथमिकियां दर्ज की गयीं.

भारत में 2022 में हर दिन अपहरण के 294 से अधिक मामले दर्ज किये गये, उत्तर प्रदेश रहा शीर्ष पर

भारत में वर्ष 2022 में अपहरण के एक लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए. इस मामले में उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर रहा. एनसीआरबी के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों के अनुसार, देश में अपहरण के हर दिन औसतन 294 से अधिक, जबकि हर घंटे 12 से ज्यादा मामले दर्ज किये गये. एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार, 2022 में देश में प्रति एक लाख आबादी पर अपराध की औसत दर 7.8 थी, जबकि ऐसे अपराधों में आरोप पत्र दायर करने की दर 36.4 थी.

केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत काम करने वाले एनसीआरबी के अनुसार, 2022 में देश में अपहरण के 1,07,588 मामले दर्ज किए गए, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 1,01,707 और 2020 में 84,805 था. एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में 2022 में अपहरण की 5,641, 2021 में 5,527 और 2020 में 4,062 एफआईआर दर्ज की गईं. उत्तर प्रदेश में 2022 में अपहरण के सबसे अधिक 16,262 मामले दर्ज किए गए, जो 2021 में 14,554 और 2020 में 12,913 थे.

तेलंगाना में 2022 में सर्वाधिक 15,297 साइबर अपराध के मामले दर्ज किए गए

तेलंगाना में 2022 में देशभर में सर्वाधिक 15,297 साइबर अपराध के मामले दर्ज किए गए. एनसीआरबी के आंकड़ों से यह जानकारी मिली. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों के विश्लेषण के अनुसार, राज्य में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहा है, 2020 में 5,024 मामले और 2021 में 10,303 मामले सामने आए थे. आंकड़ों से पता चला है कि 28 राज्यों में से, तेलंगाना में सबसे अधिक साइबर अपराध के मामले दर्ज किए गए, इसके बाद 2022 में कर्नाटक में 12,556 और उत्तर प्रदेश में 10,117 मामले दर्ज किए गए.

ये भी पढ़ें - कोलकाता भारत का सबसे सुरक्षित शहर, TMC बोली-एनसीआरबी रिपोर्ट ने भाजपा का प्रचारित झूठ उजागर किया

ABOUT THE AUTHOR

...view details