आइजोल/नई दिल्ली/हैदराबाद : मिजोरम में पिछले साल देश में हत्या के तीसरे सबसे कम मामले दर्ज किए गए. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. इस पूर्वोत्तर राज्य में 2022 में हत्या के 31 मामले दर्ज किए गए. सिक्किम में नौ और नगालैंड में 21 मामले दर्ज किए गए. एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार मिजोरम में हत्या के 14 ऐसे मामले दर्ज किए गए जिनके पीछे का मकसद नहीं पता चला है और छह हत्याएं विवाद के कारण की गईं.
राज्य में 2020 में हत्या के 28 और 2021 में 24 मामले दर्ज किए गए थे. एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार, देशभर में 2022 में हत्या की कुल 28,522 प्राथमिकियां दर्ज की गयी. उत्तर प्रदेश में हत्या की सबसे अधिक 3,491 प्राथमिकियां दर्ज की गयीं. इसके बाद बिहार में 2,930 और महाराष्ट्र में 2,295 प्राथमिकियां दर्ज की गयीं.
भारत में 2022 में हर दिन अपहरण के 294 से अधिक मामले दर्ज किये गये, उत्तर प्रदेश रहा शीर्ष पर
भारत में वर्ष 2022 में अपहरण के एक लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए. इस मामले में उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर रहा. एनसीआरबी के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों के अनुसार, देश में अपहरण के हर दिन औसतन 294 से अधिक, जबकि हर घंटे 12 से ज्यादा मामले दर्ज किये गये. एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार, 2022 में देश में प्रति एक लाख आबादी पर अपराध की औसत दर 7.8 थी, जबकि ऐसे अपराधों में आरोप पत्र दायर करने की दर 36.4 थी.