नई दिल्ली : मिजोरम सरकार ने घोषणा की है कि भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ी लालरेमसियामी को सरकारी नौकरी की पेशकश की जाएगी. उन्हें 25 लाख रुपये नगद भी दिए जाएंगे. इसके अलावा उनके गृहनगर में घर बनाने के लिए उन्हें एक प्लाट भी दिया जाएगा.
इसके अलावा राज्य सरकार ने उनकी तैयारियों के लिए 20 लाख रुपये मंजूर किये हैं.
बता दें कि भारत की महिला हॉकी टीम को शुक्रवार को खेले गए कांस्य पदक के मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन के हाथों 3-4 से हार का सामना करना पड़ा. साल 2016 के रियो ओलंपिक में स्वर्ण जीतने वाली ब्रिटिश टीम ने अपने आठवें ओलंपिक में तीसरी बार कांस्य पदक जीता है. तीसरी बार ओलंपिक खेल रहे भारत को चौथा स्थान मिला.