आइजोल:मिजोरम के चुनाव अधिकारी पड़ोसी राज्य त्रिपुरा में स्थायी रूप से बस गए मिजोरम के ब्रू मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने की प्रक्रिया को तेज करने को लेकर वहां के अपने समकक्षों के साथ बैठक करेंगे. मिजोरम के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डेविड लियानसंगलुरा पचुआउ ने कहा कि उनकी अप्रैल में त्रिपुरा की यात्रा कर वहां के निर्वाचन अधिकारियों के साथ बातचीत करने की योजना हैं, ताकि ब्रू मतदाताओं संबंधी गड़बड़ी को जल्द सुलझाया जा सके और मिजोरम की मतदाता सूची से ब्रू मतदाताओं के नामों को हटाने की प्रक्रिया तेज की जा सके.
पचुआउ ने पीटीआई-भाषा से कहा, 'हम इस सप्ताह पड़ोसी राज्य की अपनी प्रस्तावित यात्रा की जानकारी देंगे.' उन्होंने कहा कि मिजोरम सरकार इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले राज्य की मतदाता सूची से ब्रू मतदाताओं के नामों को हटाने के लिए प्रयास कर रही है. ब्रू मतदाता स्थायी रूप से त्रिपुरा में बस गए हैं.
ये भी पढ़ें-BJP eyes on Mizoram : त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय के बाद हिमंत बिस्वा सरमा की नजर मिजोरम पर