दिल्ली

delhi

मिजोरम चुनाव में 80.66 फीसदी मतदान, पुरूषों से ज्यादा महिला मतदाताओं ने डाले वोट

By ANI

Published : Nov 12, 2023, 1:23 PM IST

मिजोरम की सभी 40 विधानसभा सीटों के लिए लगभग 80.66 प्रतिशत मतदान हुए हैं. 174 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए पूरे राज्य में 81.25 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया है. पढ़ें पूरी खबर... (Mizoram assembly elections, Mizoram election Female voter turnout with 81.25 pc exceeds male turnout)

Mizoram election Female voter
मिजोरम चुनाव में 80.66 फीसदी मतदान

आइजोल: मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान में पुरुष मतदाताओं की तुलना में महिलाओं ने अधिक वोट डाले. 40 सीटों वाली मिजोरम विधानसभा के नये सत्र के लिए 7 नवंबर को मतदान हुए थे. चुनाव आयोग की ओर से जारी किये गये आकंड़ों के मुताबिक इस मतदान में पुरुषों के मुकाबले 1.21 प्रतिशत अधिक महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. चुनाव अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी है.

चुनाव अधिकारी ने सभी 11 जिलों से अंतिम रिपोर्ट जारी की. रिपोर्ट के मुताबिक बीते मंगलवार को वोटिंग के दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं घटी है. शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हुआ. मिजोरम विधानसभा चुनाव में कुल 8.57 लाख मतदाताओं ने मतदान किया है. इस चुनाव में लगभग 80.66 प्रतिशत मतदान हुए हैं.

174 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए लोगों ने बढ़-चढ़ कर अपने मत का प्रयोग किया. पूरे राज्य में 81.25 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया. वहीं, लगभग 80.04 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने वोट डाले. ईसाई बहुल मिजोरम की चुनावी सूचियों में महिलाएं हमेशा पुरुष मतदाताओं से आगे रहती हैं. मिजोरम की नई मतदाता सूची में कुल 8,57,063-मजबूत मतदाताओं में से 51.22 प्रतिशत से अधिक महिलाएं हैं.

मतदाता सूची में कुल 4,39,026 महिला मतदाताओं की संख्या है. वहीं पुरुष मतदाताओं की संख्या 4,13,062 है. पुरूष मतदाताओं की संख्या से ज्यादा महिला मतदाताओं की संख्या है. बता दें, मिजोरम के ग्यारह जिलों में से केवल ममित जिले के अल्पसंख्यक समुदाय में पुरुष मतदाताओं (32,723) की संख्या उनकी महिला मतदाताओं (32,064) से अधिक है.

ये पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details