अइजोल: मिजोरम चुनाव 2023 के लिए वोटो की गिनती जारी है. राज्य में जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) को प्रचंड जीत मिली है. इससे राज्य में राजनीतिक समीकरण बदल गया है. मिजोरम के लोगों ने जेडपीएम को पसंद किया है. लोगों को नई सरकार से कई आशाएं है. जेडपीएम के सीएम पद के दावेदार लालदुहोमा ने राज्य में नए बदलाव को लेकर विश्वास जताया है.
अपडेट-02:24P.M
मिजोरम में विधानसभा चुनाव 2023 में जेडपीएम को प्रचंड बहुमत मिल गई है. पार्टी 26 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है. वहीं, 1 सीट पर लीड कर रही. सत्तारूढ़ दल मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) को बड़ा नुकसान हुआ है. पार्टी 7 सीट पर जीत हासिल की है और 3 पर लीड कर रही है. बीजेपी 2 सीट पर जबकि कांग्रेस एक सीट पर लीड कर रही है.
अपडेट-01:38P.M
मिजोरम में विधानसभा चुनाव में जेडपीएम बहुमत मिल गई है. पार्टी 21 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है. वहीं, 6 सीट पर लीड कर रही. वहीं, सत्तारूढ़ दल मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) को बड़ा झटका लगा है. पार्टी 6 सीट पर जीत हासिल की है और 3 पर लीड कर रही है. बीजेपी 2 सीट पर जबकि कांग्रेस एक सीट पर लीड कर रही है.
जेडपीएम बहुमत के काफी करीब है. रुझानों के अनुसार जेडपीएम 18 सीटों पर जीत सुनिश्चित करने में कामयाब रही है. वहीं 9 सीटों पर लीड कर रही है. मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) 6 सीट जीत कर 4 पर लीड कर रही है. इसी तरह बीजेपी दो सीट जीत चुकी है. कांग्रेस पार्टी एक सीट पर आगे चल रही है. इसका अब तक खाता भी नहीं खुला है.
अपडेट-01:22P.M
जेडपीएम बहुमत के काफी करीब है. रुझानों के अनुसार जेडपीएम 18 सीटों पर जीत सुनिश्चित करने में कामयाब रही है. वहीं 9 सीटों पर लीड कर रही है. मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) 6 सीट जीत कर 4 पर लीड कर रही है. इसी तरह बीजेपी दो सीट जीत चुकी है. कांग्रेस पार्टी एक सीट पर आगे चल रही है. इसका अब तक खाता भी नहीं खुला है.
अपडेट-01:6P.M
मिजोरम में जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) प्रचंड जीत की ओर अग्रसर है. पार्टी बहुमत के नजदीक है. रुझानों के अनुसार जेडपीएम 17 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है. वहीं 10 सीटों पर लीड कर रही है. मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) 5 पर लीड कर रही है. वहीं, अब तक 5 सीट जीतने में सफल रही है. इसी तरह बीजेपी दो सीट जीत चुकी है. कांग्रेस पार्टी एक सीट पर आगे चल रही है. इसका अब तक खाता भी नहीं खुला है.
अपडेट-12:51P.M
मिजोरम में जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) प्रचंड जीत की ओर अग्रसर है. चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार जेडपीएम 12 सीट पर आगे है. वहीं, 15 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है. मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) 7 पर लीड कर रही है. वहीं, अब तक 3 सीट जीतने में सफल रही है. इसी तरह बीजेपी दो सीट जीत चुकी है. कांग्रेस पार्टी एक सीट पर आगे चल रही है.
अपडेट-12:35P.M
चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) 15 सीट पर आगे है. वहीं, 12 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है. मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) 8 पर लीड कर रही है. वहीं, अब तक दो सीट जीतने में सफल रही है. इसी तरह बीजेपी एक सीट जीती है और एक पर लीड कर रही है. कांग्रेस पार्टी एक सीट पर आगे चल रही है.
अपडेट-12:26P.M
जेडपीएम के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार लालदुहोमा ने कहा, 'कल या परसों मैं राज्यपाल से मिलूंगा. शपथ ग्रहण इसी महीने होगा. 'मिजोरम वित्तीय संकट का सामना कर रहा है. हमें निवर्तमान सरकार से यही विरासत मिलने वाली है. हम अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने जा रहे हैं. वित्तीय सुधार आवश्यक है. इसके लिए, हम एक संसाधन जुटाने वाली टीम बनाने जा रहे हैं.'
अपडेट-12:15P.M
पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम में बीजेपी का खाता खुला है जबकि सत्तारूढ़ दलएमएनएफ अब तक खाता खोलने में कामयाब नहीं रहा है. पार्टी 11 सीटों पर लीड कर रही है. वहीं, विपक्षी दल जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) 18 सीट पर आगे है. वहीं, 8 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है.
अपडेट-12:10P.M
चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) 18 सीट पर आगे है. वहीं, 8 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है. मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) 11 पर लीड कर रही है. इसी तरह बीजेपी और कांग्रेस एक -एक सीट पर आगे चल रही है.
अपडेट-12:02P.M
आइजोल में जेडपीएम के उपाध्यक्ष डॉ. केनेथ चावंगलियाना ने कहा, 'फिलहाल हम 20 से अधिक सीटों पर आगे चल रहे हैं, जो पहले से ही बहुमत है. मुझे लगता है कि हम पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे. हमारी मुख्य प्राथमिकता कृषि होगी, खाद्य उत्पादन में आत्मनिर्भर होना और फिर बिजली, संचार और हमारी युवा पीढ़ी के मामले हैं.
अपडेट-11:42A.M
चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार जोरम पीपुल्स मूवमेंट 21 सीटों पर लीड कर रही है. वहीं, 5 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है. मिजो नेशनल फ्रंट 11 सीटों पर आगे है. इसी तरह बीजेपी 2 और कांग्रेस एक सीट पर आगे है.
अपडेट-11:29A.M
चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) 22 सीट पर आगे है. वहीं, चार सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है. मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) 10, बीजेपी- 3 और कांग्रेस-1 सीट से आगे चल रही है.
अपडेट-11:06A.M
चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) 29, मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) 7, बीजेपी- 3 और कांग्रेस-1 सीट से आगे चल रही है.
अपडेट-11:00A.M
मिजोरम के उपमुख्यमंत्री तावंलुइया को तुइचांग में ZPM के उम्मीदवार से हार का सामना करना पड़ा.
अपडेट-10:52A.M
चुनाव आयोग के अनुसार जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) ने मौजूदा मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) विधायक पर जीत हासिल करते हुए तुइचांग में अपनी पहली जीत हासिल की है. आयोग के अनुसार, तुइचांग विधानसभा क्षेत्र से जेडपीएम उम्मीदवार डब्ल्यू छुआनावमा ने एमएनएफ उम्मीदवार तावंलुइया को हराकर जीत दर्ज की. मिजोरम में सोमवार को शुरुआती मतगणना रुझानों से पता चला कि जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) बहुमत के साथ जीत की ओर बढ़ रहा है. चुनाव आयोग के पास उपलब्ध नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, ZPM 28 विधानसभा क्षेत्रों में आगे चल रही है, जबकि मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) 7 सीटों पर आगे चल रही. मतगणना राज्य भर में 13 केंद्रों पर हो रही है.
अपडेट-10:41A.M
चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार जोरम पीपुल्स मूवमेंट 28 सीटों पर लीड कर रही है. वहीं, मिजो नेशनल फ्रंट 8 सीटों पर आगे है. इसी तरह बीजेपी तीन और कांग्रेस एक सीट पर आगे है.