दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'डीपफेक' पर एडवाइजरी का अनुपालन मिला-जुला, सात दिन में कड़े आईटी नियमों की उम्मीद: चंद्रशेखर

IT Minister deepfake advisory : सोशल मीडिया पर डीपफेक एडवाइजरी का पूरी तरह से पालन नहीं होने पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने चिंता जताई. मंत्री ने कहा कि 7 दिनों में नए संशोधित आईटी नियम जारी होने की उम्मीद है.

IT Minister deepfake advisory
राजीव चंद्रशेखर

By PTI

Published : Jan 16, 2024, 3:19 PM IST

Updated : Jan 16, 2024, 4:15 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने मंगलवार को कहा कि 'डीपफेक' से निपटने के लिए अगले सात दिन में सख्त आईटी नियमों को अधिसूचित किए जाने की संभावना है. उन्होंने कहा कि डीपफेक को लेकर जो एडवाइजरी जारी की गई थी, उसको लेकर मंचों का अनुपालन मिला-जुला है.

उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले ही सोशल मीडिया और ऑनलाइन मंचों को स्पष्ट कर दिया था कि यदि 'डीपफेक' पर उसकी सलाह का पूरी तरह से पालन नहीं किया गया, तो नए आईटी नियमों लाए जाएंगे.

चंद्रशेखर ने एक कार्यक्रम के दौरान अलग से बातचीत में कहा, 'अनुपालन के स्तर पर रुख मिला-जुला रहा है. मैंने सलाह के समय कहा था कि यदि यह पाया जाता है कि परामर्श का अनुपालन पूरी तरह से नहीं किया जा रहा है, तो हम इस संदर्भ में स्पष्ट रूप से आईटी नियमों में संशोधन करेंगे और इसे अधिसूचित करेंगे.'

उन्होंने कहा कि संशोधित आईटी नियम एक सप्ताह में आने की संभावना है. मंत्री ने कहा, 'परामर्श में जो था उसे अब आईटी नियमों में शामिल किया जाएगा. हमें उम्मीद है कि अगले एक हफ्ते में यह हो जाएगा.' चंद्रशेखर ने मंगलवार को राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के अवसर पर दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में बोट विनिर्माण इकाई का दौरा किया. उन्होंने वहां कर्मचारियों और सह-संस्थापक अमन गुप्ता के साथ बातचीत की.

ये भी पढ़ें

'क्रिकेट के भगवान' भी डीपफेक वीडियो का हुए शिकार, गेमिंग ऐप का प्रचार करते वीडियो पर जताई चिंता

Last Updated : Jan 16, 2024, 4:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details