दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोविशील्ड और कोवैक्सीन का मिक्स डोज है असरदार : आईसीएमआर - भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) का कहना है कि कोवैक्सीन (Covaxin) और कोविशील्ड (Covishield) के मिक्स डोज के अच्छे परिणाम प्राप्त हुए हैं. इससे बेहतर प्रतिरोधक क्षमता विकसित हुई.

आईसीएमआर
आईसीएमआर

By

Published : Aug 8, 2021, 2:41 PM IST

Updated : Aug 8, 2021, 4:27 PM IST

नई दिल्ली :भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के एक अध्ययन में यह दावा किया गया है कि कोविड-19 रोधी टीके कोविशील्ड (Covishield) और कोवैक्सीन (Covaxin) की एक-एक खुराक लेने से इस रोग के खिलाफ बेहतर प्रतिरोधक क्षमता विकसित हुई. यह अध्ययन उत्तर प्रदेश में 98 लोगों पर किया गया, जिनमें से 18 ने अनजाने में टीके की पहली खुराक कोविशील्ड और दूसरी खुराक कोवैक्सीन ले ली थी तथा इन दोनों टीकों की एक-एक खुराक लेने से उनमें बेहतर रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित हुई.

अध्ययन में यह भी पाया गया कि कोविशील्ड और कोवैक्सीन टीके की एक-एक खुराक लेना सुरक्षित हैं और इसके प्रतिकूल प्रभाव भी एक ही टीके की दोनों खुराक के समान पाये गये.

अध्ययन को एक प्रीप्रिंट सर्वर मेडआरविक्स पर अपलोड किया गया है. अध्ययनकर्ताओं ने कहा, 'हमारी जानकारी के मुताबिक यह पहला अध्ययन है जिसमें दो अलग-अलग टीकों की खुराक के असर की जानकारी दी गयी है.'

भारत में कोविड-19 टीकाकरण अभियान कोविशील्ड और कोवैक्सीन टीकों के साथ शुरू हुआ. हालांकि, उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में 18 लोगों ने अनजाने में पहली खुराक कोविशील्ड और दूसरी कोवैक्सीन ले ली.

अध्ययन में इन 18 लोगों के साथ ही 40 ऐसे लोगों को शामिल किया गया, जिन्होंने कोविशील्ड की दोनों खुराक ली और 40 ऐसे लोगों को शामिल किया, जिन्होंने कोवैक्सीन की दोनों खुराक ली. यह अध्ययन मई से जून 2021 तक किया गया.

अध्ययन में कहा गया है, 'हमने कोविशील्ड या कोवैक्सीन लेने वाले लोगों के मुकाबले इन 18 लोगों की सुरक्षा और रोग प्रतिरोधक क्षमता की तुलना की. अलग-अलग टीकों की खुराक लेने वाले लोगों में अल्फा, बीटा और डेल्टा स्वरूपों के खिलाफ रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत ज्यादा थी. अध्ययन में पाया गया कि अलग-अलग टीकों की खुराक लेना न केवल सुरक्षित है, बल्कि इससे बेहतर रोग प्रतिरोधक क्षमता पैदा होती है.'

इन नतीजों का कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम पर महत्वपूर्ण असर पड़ेगा और इससे सार्स-सीओवी-2 के विभिन्न स्वरूपों के खिलाफ बेहतर सुरक्षा मिलने का मार्ग प्रशस्त होगा.

'लोगों को चिंता या वैक्सीन से हिचकिचाहट न हो इसलिए किया अध्ययन'

आईसीएमआर के महामारी विज्ञान और संचारी रोगों के प्रमुख डॉ. समीरन पांडा के अनुसार, 'यह एक प्राकृतिक प्रयोग की तरह था जब इन व्यक्तियों ने अनजाने में अलग-अलग वैक्सीन के डोज ले लिए.'

उन्होंने बताया कि ICMR ने अध्ययन करने का फैसला किया ताकि लोगों को चिंता या वैक्सीन से हिचकिचाहट न हो. पांडा ने कहा, 'हमने ऐसे व्यक्तियों के नमूने एकत्र किए.'
कुल 18 लोगों के साथ ऐसी घटना हुई थी, लेकिन दो लोग जांच में शामिल नहीं हुए. इनमें 11 पुरुष थे,और सात महिलाएं थीं जिनकी औसत आयु 62 वर्ष थी.

पढ़ें- यूपी स्वास्थ्य मंत्री के गृह जनपद में 20 लोगों को पहला डोज कोविशील्ड, दूसरा कोवैक्सीन का लगा

Last Updated : Aug 8, 2021, 4:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details